scriptपेयजल के लिए मशक्कत : दो किलोमीटर दूर पहाड़ के नीचे स्थित कुएं से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण | Patrika News
उमरिया

पेयजल के लिए मशक्कत : दो किलोमीटर दूर पहाड़ के नीचे स्थित कुएं से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण

हैण्डपंप उलग रहे हवा, नल जल योजना का कार्य धीमी गति से चलने से हो रही परेशानी

उमरियाMay 01, 2025 / 03:52 pm

Ayazuddin Siddiqui

हैण्डपंप उलग रहे हवा, नल जल योजना का कार्य धीमी गति से चलने से हो रही परेशानी

हैण्डपंप उलग रहे हवा, नल जल योजना का कार्य धीमी गति से चलने से हो रही परेशानी

गर्मी शुरु होते ही क्षेत्र के कई गांवों में जल संकट गहराने लगा है। जल स्तर नीचे चले जाने से गांवों में लगे हैंडपंप भी अब हवा उगल रहे हैं। पानी के लिए ग्रामीण महिलाओं को दो से तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। बताया गया कि कई गांव ऐसे है जहां एक या दो हैंडपंप ही चालू हैं जिनमें हर समय ग्रामीणों की पानी के लिए भीड़ लगी रहती है। घुनघुटी क्षेत्र के कई गांव ऐसे भी हैं जिनको नल जल योजनाओं से जोड़ा तो गया लेकिन इसका काम धीमी गति से चलने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।

जिले के बिरसिंहपुर पाली ब्लॉक घुनघुटी के गांधी ग्राम गांव, छोटी तुम्मी, कन्या टोला, कटाई और पतनार खुर्द क्षेत्र के गांव में समस्या उभर कर सामने आ रही है यहां जल संकट से निपटने के लिए अभी तक कारगर कदम नहीं उठाया गया है। ग्राम पंचायत घुनघुटी का गांधीग्राम गांव तो भीषण जल समस्या से जूझ रहा है। ग्रामीणों ने बार-बार हैंडपंपों की मरम्मत करवाने और बंद पड़े जल स्रोतों को चालू करने की मांग भी कर चुके हैं। वहीं ग्राम पंचायत छोटी तुमी के कन्या टोला के ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर पैदल चलकर पहाड़ के नीचे बने एकमात्र कुआं से पानी लाना पड़ रहा है।

यहां एक मोहल्ले में तो पानी का कोई स्रोत ही नहीं है। साथ ही गांव का हैंडपंप भी खराब हैं। गांव की महिलाएं स्कूल के पास लगे एक हैंडपंप से एक किलोमीटर चलकर सर पर पानी रखकर ढो रही हैं। ग्राम पंचायत घुनघुटी के गांधी ग्राम और ग्राम पंचायत छोटी तुम्मी के कन्या टोला व आसपास के इलाकों में लंबे अरसे से दूषित जलपूर्ति हो रही है जिसे पीकर लोग बीमार भी हो रहे हैं।

Hindi News / Umaria / पेयजल के लिए मशक्कत : दो किलोमीटर दूर पहाड़ के नीचे स्थित कुएं से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण

ट्रेंडिंग वीडियो