बेटियां एक घर का नही बल्कि दो घरों का नाम रोशन करती है। जिस घर में बेटियों का जन्म होता है, वहां साक्षात देवियों का वास होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया गया। लाड़ली लक्ष्मी क्बल की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा क्लब की गतिविधियों के संबंध में अनुभव साझा किए गए। लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में पौध रोपित किए गए।
लाड़ली लक्ष्मी को आश्वासन प्रमाण पत्र वितरित
रानी दुर्गावती भवन में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों ने लाड़लियों को आश्वासन प्रमाण पत्र तथा लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली क्लब के अध्यक्षों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर काव्या यादव, चंद्रवती, सोने लाल यादव निवासी भरौला, वान्या विश्वकर्मा, ऊशा, रीतिका कुशवाहा, द्रोपती को लाड़ली आश्वासन प्रमाण पत्र तथा क्लब की अध्यक्ष, सदस्य जिया रजक, दुर्गा साहू, उशा विश्वकर्मा, राज कुमारी, सोनाक्षी बर्मन, वंशिका बर्मन का सम्मान किया गया।