आंगनवाड़ी में सांपों के खतरे के साये का यह मामला
उज्जैन के वार्ड क्रमांक 16 स्थित नगर कोट आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र का है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रीति गौड़ व सरस्वती आंठिया ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र लिख आंगनवाड़ी में सांप निकलने की जानकारी दी है।
हर दिन निकल रहे सांप, बिल बनाकर रह रहे
पत्र में उन्होंने बताया है कि सुबह जब वे आंगनवाड़ी का ताला खोलकर प्रवेश करती हैं तो उन्हें विषैले सांप एक कमरे से दूसरे कमरे में जाते हुए दिखते हैं। आए दिन एसी घटना हो रही है। आंगनवाड़ी के कमरे की जमीन पर जगह-जगह सुराख है जिसमें सांप रहते हैं। छोटे बच्चों के साथ कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इस आंगनवाड़ी में सांप अब बिल बनाकर रह रहे हैं।
बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आंगनवाड़ी शिफ्ट
कार्यकर्ता ने ऐसी स्थिति में छोटे बच्चों को लेकर आंगनवाड़ी के संचालन में असमर्थता जताई है। सुपरवाइजर ज्योत्सना दीक्षित ने बताया, बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत इस आंगनवाड़ी को अस्थायी रूप से नजदीक की आंगनवाड़ी में शिफ्ट कर दिया है। बता दें कि उक्त आंगनवाड़ी से करीब 60 बच्चे जुड़े हुए हैं।