अगले हफ्ते भारतीय विदेश मंत्री जाएंगे रूस
डोभाल के बाद अब अगले हफ्ते भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar), रूस जाएंगे। जानकारी के अनुसार जयशंकर 21 अगस्त को रूस का दौरा करेंगे। बेहद अहम है जयशंकर का रूस दौरा
ट्रंप से बढ़ते तनाव के बीच जयशंकर का रूस दौरा काफी अहम है। जयशंकर इस दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के संबंधों में और मज़बूती लाने के विषय पर मीटिंग करेंगे। इतना ही नहीं, जयशंकर इस दौरान मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से भी मुलाकात करेंगे। जयशंकर के इस रूस दौरे का उद्देश्य भारत-रूस के बीच पहले से मज़बूत संबंधों में और मज़बूती लाना है।
ट्रंप को करारा जवाब
पिछले हफ्ते डोभाल रूस गए थे और अगले हफ्ते जयशंकर रूस जा रहे हैं। पुतिन भी इस साल भारत आएंगे और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। उनके भारत दौरे की तारीख की सिर्फ आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। ट्रंप की धमकियों के बाद अब पीएम मोदी के दो करीबी लोगों का रूस जाना और पुतिन का भी जल्द ही भारत आने पर सहमति देना, ट्रंप को करारा जवाब है कि उनकी धमकियों का भारत-रूस संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।