scriptनागपंचमी पर ट्रैफिक जाम का खतरा, ये रूट होंगे बंद, पार्किंग प्लान जारी | nagpanchami 2025 traffic diversion parking plan Nagchandreshwar Mandir ujjain | Patrika News
उज्जैन

नागपंचमी पर ट्रैफिक जाम का खतरा, ये रूट होंगे बंद, पार्किंग प्लान जारी

nagpanchami 2025: नागपंचमी पर लाखों की भीड़ नागचंद्रेश्वर और महाकाल मंदिर के दर्शन करने के लिए आने वाली है। इसके कारण शहर में भारी ट्रैफिक होगा जिसपर प्रशासन ने रूट डायवर्शन और पार्किंग प्लान लागू किया है। कुछ क्षेत्रों में वाहन का जाना भी प्रतिबंधित किया गया है। (traffic diversion)

उज्जैनJul 27, 2025 / 11:49 am

Akash Dewani

panchami 2025 traffic diversion parking plan Nagchandreshwar Mandir ujjain

panchami 2025 traffic diversion parking plan Nagchandreshwar Mandir ujjain
(photo: social media)

traffic diversion: नागपंचमी (Nagpanchami) पर श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर (Nagchandreshwar Mandir) के पट खुलने सने के के दुर्लभ दुर्लभअवसर पर उज्जैन में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हए जिला प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस ने यातायात डायवर्शन (traffic diversion) और पार्किंग व्यवस्था (parking plan) की, जो 26 जुलाई से प्रभावी हो गई।
महाकाल मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) क्षेत्र की ओर जाने वाले कई प्रमुख मार्गों इंटरप्रिटेशन सेंटर, नरसिंह घाट, दानीगेट, गणगौर दरवाजा, व अन्य क्षेत्रों पर सोमवार दोपहर 12 बजे से ही सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, जबकि मंगलवार शाम 4 बजे से हरिफाटक टी से महाकाल घाटी चौराहा की ओर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इसीलिए इन क्षेत्रों में जाने से बचे।

वाहनों के लिए रूट डायवर्सन और पार्किंग

  • चार-पहिया वाहनों के लिए व्यवस्थाः बड़नगर की ओर से आने वाले वाहन मोहनपुरा ब्रिज के नीचे से मुरलीपुरा होते हुए भैरुपुरा मार्ग से शंकराचार्य चौराहा पहुंचेंगे और वहाँ से कार्तिक मेला मैदान (पी-9) में पार्किंग की जाएगी।
  • नागदा की ओर से आने वाले वाहन साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी टर्निंग से रतड़िया रोड होकर राठौर क्षत्रीय तेली समाज मैदान (पी-10) में पार्क किए जाएंगे।
  • आगर से आने वाले वाहन: मकोड़िया आम चौराहा से खाक चौक होते हुए जाट धर्मशाला व जूना सोमवारिया होकर कार्तिक मेला मैदान (पी-9) में पार्किंग होगी।आगर से आने वाली बसें व बड़े वाहन चौपाल सागर से उन्हेल नाका होते हुए साडू माता की बावड़ी, कुत्ता बावड़ी होकर पी-10 में पार्क होंगे।
  • मक्सी, देवास, भोपाल, इंदौर से आने वाले वाहन प्राथमिक पार्किंग मन्नत गार्डन (पी-5), इंपीरियल गार्डन (पी-4), कर्कराज (पी-7) और हरिफाटक ब्रिज (पी-6) के नीचे।
  • अधिक भीड़ होने की स्थिति में वैकल्पिक इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान (पी-3) एवं प्रशांतिधाम (पी-1) में पार्किंग।

बाइक के लिए

इंदौर, देवास, मक्सी की दिशा से आने वाले दो पहिया वाहन हरिफाटक चौराहे से लालपुल टर्निंग होते हुए कर्कराज (पी-7) पार्किंग में।
बड़नगर एवं नागदा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन कर्कराज पार्किंग (पी-7) के अलावा शंकराचार्य चौराहे के पास प्रस्तावित अस्पताल मैदान (पी-11) में पार्क किए जाएंगे।

भारी वाहनों के लिए

इंदौर से नागदा, आगर व मक्सी तपोभूमि से नरवर बायपास होते हुए नागदा-आगर की और डायवर्सन । मक्सी से देवास, इंदौर श्री सिंथेटिक्स से शैफी पेट्रोल पंप होकर फोरलेन। नागदा, उन्हेल से उज्जैन होते हुए इंदौर की और साडू माता बावड़ी, मंडी चौराहा, पाइप फैक्ट्री चौराहा, नागझिरी से दताना होकर इंदौर/देवास।

ये क्षेत्र रहेंगे प्रतिबंधित

  • जंतर मंतर से जयसिंहपुरा / चारधाम पार्किंग
  • शंकराचार्य चौराहे से नरसिंह घाट व दानीगेट
  • भूखी माता टर्निंग से नरसिंह घाट
  • दौलतगंज से लोहे का पुल
  • कंठाल चौराहा से छत्री चौक
  • तेलीवाड़ा से कमरी मार्ग
  • दानीगेट से गणगौर दरवाजा, हरसिद्धि पाल
  • केडी गेट से टंकी चौराहा
  • भार्गव मार्ग से कमरी मार्ग

प्रमुख पार्किंग स्थलों का विवरण

पार्किंग स्थान – क्षमता – मंदिर से दूरी
  • पी-1 प्रशांतिधाम – 325 कारें – 5 किमी
  • पी-3 इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान – 620 कारें – 4.5 किमी
  • पी-4 इंपीरियल गार्डन – 930 दो पहिया – 1.5 किमी
  • पी-5 मन्नत गार्डन – 515 कार/1500 दोपहिया – 1.4 किमी
  • पी-6 हरिफाटक ब्रिज नीचे – 315 कार – 1 किमी (वीआइपी वाहन)
  • पी-7 कर्कराज – 300 कारें – 1.5 किमी (सरकारी/वीआईपी)
  • पी-9 कार्तिक मेला ग्राउंड – 1550 कारें – 1.5 किमी
  • पी-10 राठौर तेली समाज – 400 कारें – 2 किमी
  • पी-11 गुरु‌द्वारा मैदान – 2000 दो-पहिया – 2 किमी
  • इमरजेंसी पार्किंग: भीड़ अधिक होने पर प्रशांतिधाम और शांति मंदिर पार्किंग को वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उपयोग किया जाएगा।

Hindi News / Ujjain / नागपंचमी पर ट्रैफिक जाम का खतरा, ये रूट होंगे बंद, पार्किंग प्लान जारी

ट्रेंडिंग वीडियो