scriptपड़ोसन के घर के बाहर फेंकता था अश्लील फोटो, 5 साल पहले हुआ था ये.. | mp news threw obscene photos outside neighbor woman house accused arrest | Patrika News
उज्जैन

पड़ोसन के घर के बाहर फेंकता था अश्लील फोटो, 5 साल पहले हुआ था ये..

mp news: पड़ोसन के साथ ज्यादती करने के बाद आरोपी ने उससे लाखों रूपये भी ब्लैकमेल कर ऐंठे….।

उज्जैनMay 08, 2025 / 07:25 pm

Shailendra Sharma

ujjain
mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला को अपने जाल में फंसाकर पहले तो उसके साथ रेप किया और फिर उसे ब्लैकमेल कर लाखों रूपये भी ऐंठ लिए। आरोपी लगातार महिला को परेशान कर रहा था जिससे परेशान हो चुकी महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नशा कराकर लूटी आबरू

उज्जैन के नागदा थाना इलाके की रहने वाली पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि करीब पांच साल पहले पड़ोस में रहने वाला जितेन्द्र से उसकी दोस्ती हुई थी। कुछ दिनों बाद भरोसे में लेकर जितेन्द्र उसे अपने गांव ले गया जहां पर नशे की हालत में उसने उसके साथ रेप किया और अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इन फोटोज और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर तब से जितेन्द्र उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उससे करीब दो लाख रूपये ले चुका है।
यह भी पढ़ें

बीवियों को कंट्रोल करने इन पतियों ने किया ऐसा काम की सब हैरान, अब हुआ ये..


घर के सामने फेंकने लगा अश्लील फोटो

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जितेन्द्र को जब उसने पैसे देने से मना कियो तो पहले तो जितेन्द्र ने जान से मारने की धमकी दी। जब वो नहीं डरी तो जितेन्द्र घिनौनी हरकत करने लगा और आए दिन उसके घर के सामने रेप के दौरान ली गईं अश्लील तस्वीरें फेक देता। परेशान होकर पीड़िता पुलिस थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Ujjain / पड़ोसन के घर के बाहर फेंकता था अश्लील फोटो, 5 साल पहले हुआ था ये..

ट्रेंडिंग वीडियो