पुलिस ने बताया, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-4 निवासी लाजवंती (52) पत्नी मनीष रामचंदानी की मौत हो गई। वह बेटे समीर के साथ स्कूटी पर सवार होकर घाटा वाली माताजी दर्शन करने गई थी, जहां से शाम को लौट रही थी। प्रतापनगर चौराहे पर एक कार सवार ने अचानक से दरवाजा खोल दिया, जिससे स्कूटी सवार महिला असंतुलित होकर गिर गई। पीछे से एक बस आई और महिला का सिर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।
एयरपोर्ट रोड पर आए दिन हादसे
प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट रोड पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। प्रतापनगर चौराहे पर यातायात दबाव के बीच हादसे होते हैं, वहीं घाटा वाला माता मंदिर के बाहर, पावर हाउस के पास, देबारी टी पॉइंट के पास व डबोक और एयरपोर्ट के बीच के क्षेत्र में आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है।
तकनीकी सुधार की जरूरत
एयरपोर्ट रोड पर लगातार होते हादसों के बावजूद तकनीकी सुधार की जरूरत महसूस नहीं की गई। नेशनल हाइवे, पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से हादसे के कारणों का पता लगाया जाकर सुधार की दिशा में काम करने की जरूरत है। मार्ग पर मोड और उतार चढ़ाव भी हादसे की वजह है।