scriptराहत की बयार: चार दिन में ही 6 डिग्री गिरा तापमान | Wind of relief: Temperature dropped by 6 degrees in just four days | Patrika News
उदयपुर

राहत की बयार: चार दिन में ही 6 डिग्री गिरा तापमान

प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण चली तेज हवाओं ने गर्मी को उड़ा दिया। चार दिन के दरमियान अधिकतम तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। ऐसे में उदयपुर का तापमान औसत से भी नीचे आ गया है।

उदयपुरMay 05, 2025 / 01:58 am

surendra rao

उदयपुर में दिनभर गर्मी के बाद शाम को शहरवासी एवं पर्यटक ठंडी बयार का लुत्फ लेने झीलों के किनारे पहुंचे। रविवार शाम पिछोला के गणगौर घाट पर ठंडी बयार का लुत्फ उठाते पर्यटक एवं शहरवासी।

उदयपुर. प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण चली तेज हवाओं ने गर्मी को उड़ा दिया। चार दिन के दरमियान अधिकतम तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। ऐसे में गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। ऐसे में उदयपुर का तापमान औसत से भी नीचे आ गया है। प्रदेश में आगामी एक सप्ताह में हीट वेव की संभावना नहीं है।
मई की शुरुआत तेज गर्मी से हुई थी, लेकिन मौसमी बदलाव का असर देखा गया। पिछले दो दिन से हवाओं का जोर रहने और बादल छाने से तापमान में काफी हद तक कमी आई है। शनिवार रात को तेज हवाएं चली, वहीं प्रदेश में कई जगहों पर बरसात-ओले गिरे। सुबह से बादलों की आवाजाही से भी धूप का तीखापन कम महसूस किया गया।

राहत भरे रहेंगे अगले दो-तीन दिन

मौसमविद प्रो. नरपतसिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी दो-तीन दिन तक मौसम बदला रहेगा। इस बीच उदयपुर संभाग में आंधी और बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हुई है, जिसका असर तीन-चार दिन बना रह सकता है।
तापमान: एक दिन में ही दिखा फर्क

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम 25.2 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम 40.6 और न्यूनतम 25 डिग्री था। लिहाजा दिन के पारे में 3.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि रात के पारे में ज्यादा बदलाव नहीं आया।
मौसम खुशनुमा और रविवार

शनिवार शाम की हवाओं के कारण रविवार का मौसम खुशनुमा हो गया। अवकाश का दिन होने से शहरवासी भी पर्यटक स्थलों पर सैर सपाटे पर निकले, वहीं पर्यटकों की मौजूदगी भी काफी रही। गर्मी का असर कम होने से पिछले दिनों की तुलना में मौसम विभाग का अनुसानएक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान व पंजाब, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। हवाओं के साथ बंगाल की खाड़ी व अरबसागर से नमी आ रही है। ऐसे में बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में मेघगर्जना, आंधी के साथ मध्यम बरसात हो सकती है।
तापमान में इस तरह उतार-चढ़ाव

दिनांक – अधिकतम – न्यूनतम

04 मई – 36.9 – 25.2

03 मई – 40.6 – 25.0

02 मई – 41.6 – 26.0

01 मई – 43.0 – 30.4
30 अप्रेल – 42.3 – 27.4

29 अप्रेल – 42.9 – 28.4

28 अप्रेल – 42.1 – 23.5

27 अप्रेल – 40.8 – 23.4

26 अप्रेल – 40.1 – 24.6
25 अप्रेल – 40.1 – 21.0

Hindi News / Udaipur / राहत की बयार: चार दिन में ही 6 डिग्री गिरा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो