पुलिस के अनुसार बोरली निवासी भुता पुत्र धुला गरासिया ने टोपीदार बन्दूक से अपने चचेरे भाई बसु (35) पुत्र होमा गरासिया पर फायरिंग कर दी। पूरा मामला मारपीट से शुरू हुआ था, जो गुस्से में आकर फायरिंग तक पहुंच गया। गोली लगने से बसु गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन मांडवा हॉस्पिटल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया।
गुजरात के ईडर जाते समय बसु ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह, बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह मेड़तिया, मांडवा एएसआई शांतिलाल अहारी, हेड कांस्टेबल लालूराम सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। शव को कोटड़ा सीएचसी लाया गया। जहां परिजनों की मौजूदगी में रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किया।
इनके खिलाफ दर्ज कराया मामला
मृतक बसु के पिता होमा गरासिया ने पुलिस थाना मांडवा में बोरली निवासी आरोपी भुता पुत्र धुला गरासिया, धुला पुत्र थावरा गरासिया, सबिया पुत्र धुला गरासिया सहित अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।