इधर, लसाडि़या उपखंड क्षेत्र की आरनिया गांव में शनिवार को प्रशासन ने बाल विवाह रुकवाया। लसाड़िया तहसीलदार रामजीलाल गुर्जर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग उदयपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर कूण थानाधिकारी नीलेश कुमार मीणा, महिला एवं बाल विकास से आए प्रतिनिधि के साथ राजस्व ग्राम आरनिया पहुंचे। जहां एक व्यक्ति अपनी नाबालिग पुत्री की शादी करवा रहे थे। पुत्री की उम्र 17 वर्ष थी, जिस पर बाल विवाह को रुकवाकर नाबालिग बच्ची के माता-पिता व पड़ोसियों को पाबंद किया। इस पर घर वालों ने अपनी सहमति प्रदान की और आश्वस्त किया कि अपनी पुत्री का बाल विवाह नहीं करेंगे। बाद में मौका पर्चा बनाया गया। मौके पर सभी को विवाह योग्य उम्र से पहले नहीं करवाने की अपील की गई।