scriptRajasthan: आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली से महिला और पेड़ गिरने से कांस्टेबल की दर्दनाक मौत | woman died due to lightning in Jodhpur and a constable died due to falling of a tree | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan: आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली से महिला और पेड़ गिरने से कांस्टेबल की दर्दनाक मौत

जोधपुर में आंधी व बारिश के दौरान बालसमंद रोड व श्रीकृष्ण नगर में हादसे, नीट में ड्यूटी की ब्रीफिंग के बाद घर लौट रहा था कांस्टेबल

जोधपुरMay 03, 2025 / 10:20 pm

Rakesh Mishra

jodhpur news

पत्रिका फोटो

मौसम में बदलाव के चलते तेज आंधी व बारिश के बीच शनिवार रात राजस्थान के जोधपुर के आऊ क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर धर्मादा टांका के पास खेत में बिजली गिरने से एक महिला और जोधपुर के बालसमंद रोड पर पेड़ गिरने से एक कांस्टेबल की मौत हो गई। कांस्टेबल की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई।

संबंधित खबरें

थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि श्रीकृष्णनगर में धर्मादा टांका निवासी जसु (27) पत्नी श्यामलाल गोरछिया देर शाम खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। पति भी साथ था। बच्चे कुछ दूरी पर खेल रहे थे। गेहूं की फसल कटाई के दौरान पत्नी को प्यास लगी तो उसने पति श्यामलाल को बोतल पानी से भरकर लाने भेजा। इस दौरान मौसम पलटने से बादल व आंधी शुरू हो गई थी। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और जसु गंभीर घायल हो गई।
खेत में काम कर रहा पति व बच्चे भी बिजली गिरने की आवाज से घबरा गए। पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुन पति भागकर पास पहुंचा। गंभीर झुलसी हालत में पत्नी को आऊ गांव के उप जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अंधेरा होने से शव मोर्चरी में रखवा दिया गया।
यह वीडियो भी देखें

कांस्टेबल की थी नीट में ड्यूटी, पहले ही मौत आई

पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर की पुलिस लाइन में पदस्थापित कांस्टेबल देवकरण शाम को लाइन से बालसमंद क्षेत्र में पन्नालाल गौशाला के पीछे अपने घर लौट रहा था। तेज आंधी शुरू हो चुकी थी। बालसमंद रोड क्षेत्र में पहुंचा तो सड़क किनारे खड़ा सूखा पेड़ अचानक गिर गया। कांस्टेबल पेड़ के नीचे दब गया। सिर में गंभीर चोट आई। कुछ दूरी पर मौजूद ऑटो चालक मदद को भागे।
उन्होंने कांस्टेबल को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज शुरू न होने पर ऑटो चालक कांस्टेबल को नजदीकी पुलिस चौकी ले गए, जहां से उसे महामंदिर में निजी अस्पताल लाया गया। जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव मोर्चरी में रखा गया है। मण्डोर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांस्टेबल देवकरण की रविवार सुबह नीट परीक्षा में ड्यूटी थी। वह पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के बाद घर के लिए निकला था।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan: आसमान से बरसी आफत, आकाशीय बिजली से महिला और पेड़ गिरने से कांस्टेबल की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो