scriptऑपरेशन सिंदूर सफल: उदयपुर में खुशी का माहौल, आतिशबाजी, लहराए तिरंगे | Patrika News
उदयपुर

ऑपरेशन सिंदूर सफल: उदयपुर में खुशी का माहौल, आतिशबाजी, लहराए तिरंगे

सेना के साहस की सराहना, बधाइयों का दौर जारी, लोग बोले-आतंकियों के खात्मे तक सेना जारी रखे कार्रवाई

उदयपुरMay 08, 2025 / 09:10 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

Operation Sindoor

Operation Sindoor

उदयपुर. पहलगाम आतंकी हमले का हिसाब चुकता करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे देशवासियों को जैसे ही पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए मंगलवार देर रात अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मिली तो उनमें हर्ष की लहर दाैड़ गई। झीलों की नगरी में खुशी का माहौल इस कदर उफान पर रहा कि कहीं आतिशबाजी की गई तो कहीं तिरंगे लहराए गए। देशप्रेम में लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के जांबाजों को अनगिनत बधाइयां दी गई। यह ट्रेंड बुधवार को दिनभर चलता रहा।

लाफ्टर क्लब ने लगाए ठहाके, बांटी मिठाई

सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पर सुखड़िया मेमोरियल पार्क में लाफ्टर क्लब व योगा क्लब के सदस्यों ने हंसी के ठहाके लगाए और मिठाई बांटी। उन्होंने भारतीय सेना के साहस की सराहना की। कठिन परिस्थितियों में लोगों को तैयार रहने का आह्वान किया। सदस्यों ने मॉक डि्रल के संबंध में भी जानकारी दी। अध्यक्ष सुभाष मेहता और गोपाल कनेरिया ने कहा कि हमारे देश की हर परिस्थितियों में सभी को सरकार की मदद करनी चाहिए। सभी सदस्याें ने भारत माता के जयकारे लगाए। इस मौके मीडिया प्रमुख रमेश चौधरी, घनश्याम नागदा, ठाकुरदास वैष्णव, के एल सिसोदिया, हरिओम, गुरु लाल बापू, नानकराम कस्तूरी और अभय चित्तौड़ा समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

भारत माता के जयकारे लगाए

समिधा संस्थान और विभिन्न संगठनों ने हाथों में बैनर लेकर भारत माता के नारे लगाए। पाकिस्तान को चेतावनी भी दी कि भविष्य में ऐसा कोई दुस्साहस नहीं करे। भारत का बच्चा-बच्चा देश के लिए हर क्षण तैयार है। समिधा संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, पार्षद मदन दवे, प्रदीप रावानी, शांतिलाल जैन, सुनील पालीवाल, कुंतल जोशी, लक्ष्मीलाल वैष्णव, सखाराम मेघवाल, मुकेश जाट, ओम सिसोदिया, दिनेश शर्मा, दिव्या जोशी, ईशा चित्रोल, हिमांशी, नीतू, कल्पना दुबे, मोगरा, तैनसिंह पंवार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Udaipur / ऑपरेशन सिंदूर सफल: उदयपुर में खुशी का माहौल, आतिशबाजी, लहराए तिरंगे

ट्रेंडिंग वीडियो