लाफ्टर क्लब ने लगाए ठहाके, बांटी मिठाई
सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पर सुखड़िया मेमोरियल पार्क में लाफ्टर क्लब व योगा क्लब के सदस्यों ने हंसी के ठहाके लगाए और मिठाई बांटी। उन्होंने भारतीय सेना के साहस की सराहना की। कठिन परिस्थितियों में लोगों को तैयार रहने का आह्वान किया। सदस्यों ने मॉक डि्रल के संबंध में भी जानकारी दी। अध्यक्ष सुभाष मेहता और गोपाल कनेरिया ने कहा कि हमारे देश की हर परिस्थितियों में सभी को सरकार की मदद करनी चाहिए। सभी सदस्याें ने भारत माता के जयकारे लगाए। इस मौके मीडिया प्रमुख रमेश चौधरी, घनश्याम नागदा, ठाकुरदास वैष्णव, के एल सिसोदिया, हरिओम, गुरु लाल बापू, नानकराम कस्तूरी और अभय चित्तौड़ा समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
भारत माता के जयकारे लगाए
समिधा संस्थान और विभिन्न संगठनों ने हाथों में बैनर लेकर भारत माता के नारे लगाए। पाकिस्तान को चेतावनी भी दी कि भविष्य में ऐसा कोई दुस्साहस नहीं करे। भारत का बच्चा-बच्चा देश के लिए हर क्षण तैयार है। समिधा संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, पार्षद मदन दवे, प्रदीप रावानी, शांतिलाल जैन, सुनील पालीवाल, कुंतल जोशी, लक्ष्मीलाल वैष्णव, सखाराम मेघवाल, मुकेश जाट, ओम सिसोदिया, दिनेश शर्मा, दिव्या जोशी, ईशा चित्रोल, हिमांशी, नीतू, कल्पना दुबे, मोगरा, तैनसिंह पंवार सहित कई लोग मौजूद रहे।