scriptराजस्थान में यहां बारिश ने तोड़ा पिछले 4 साल का रेकॉर्ड, ओलावृष्टि के साथ हुई बरसात, जानें आगे के लिए क्या आया ALERT | Udaipur May Rain Broke Last 4 Year Record Of Heavy Rain With Hailstorm Check Today Weather | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में यहां बारिश ने तोड़ा पिछले 4 साल का रेकॉर्ड, ओलावृष्टि के साथ हुई बरसात, जानें आगे के लिए क्या आया ALERT

Udaipur Weather: मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक 24 घंटे के दरमियान वल्लभनगर में सर्वाधिक 56 मिमी बरसात हुई।

उदयपुरMay 07, 2025 / 04:28 pm

Akshita Deora

Rain In Rajasthan

Rain In Rajasthan

May Rain Record Broke: राजस्थान में बदले मौसम के कारण हो रही बरसात ने कई रेकॉर्ड तोड़े हैं। जिले के कई क्षेत्रों में ओले गिरे, वहीं भारी बरसात भी हुई है। वल्लभनगर में दो, डबोक-घासा में एक-एक इंच बरसात दर्ज की गई। पिछले चार-पांच दिन से लगातार गिर रहे तापमान ने नया रेकॉर्ड बनाया है। रात के पारे ने सर्वाधिक गिरावट में दो साल का रेकॉर्ड तोड़ा। अभी न्यूनतम 18.2 डिग्री तापमान है, जबकि इससे पहले 2023 में न्यूनतम पारा 18 डिग्री रहा था।

संबंधित खबरें

मई में बरसात की बात करें तो साल 2021 में 76 मिमी बरसात हुई थी। इसके बाद इस साल सर्वाधिक बरसात हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह से मंगलवार सुबह तक 24 घंटे के दरमियान वल्लभनगर में सर्वाधिक 56 मिमी बरसात हुई। बरसात का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। शाम को कुछ देर के लिए धूप खिली और देर शाम फिर रिमझिम बरसात होने लगी। अब आगे 2-3 दिन तक बरसात का दौर बना रहने की संभावना है।

पारे में और गिरावट संभव

मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम 19.5 रहा। एक दिन पहले अधिकतम 31.8 और न्यूनतम 18.2 था। लिहाजा दिन के पारे में 2.8 और रात में 1.3 डिग्री गिरावट आई।
पूर्वानुमान: दो-तीन दिन बदला रहेगा मौसम

जिले में बरसात मिलीमीटर में

वल्लभनगर – 56

घासा – 30

गोगुंदा – 22

झाड़ोल – 16

सायरा – 11

कोटड़ा – 12
बडगांव – 8

बारापाल – 8

उदयपुर शहर – 7

मावली – 6

ऋषभदेव – 4

कुराबड़ – 3

खेरवाड़ा – 3

भींडर – 3

फलासिया – 2
नयागांव – 2


यह भी पढ़ें

7-8-9 मई के लिए IMD का ‘ट्रिपल अलर्ट’ जारी, 60 की स्पीड से आंधी और तेज बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अति भारी बारिश की हुई भविष्यवाणी

आगे ऐसा रहेगा मौसम

प्रदेश में परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 2-3 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन, आंधी, बरसात और कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की, मध्यम बरसात व मेघ गर्जन होने की संभावना है। दक्षिणी पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बरसात व आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है। इन गतिविधियों में 12-13 मई से कमी होगी, वहीं तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान में यहां बारिश ने तोड़ा पिछले 4 साल का रेकॉर्ड, ओलावृष्टि के साथ हुई बरसात, जानें आगे के लिए क्या आया ALERT

ट्रेंडिंग वीडियो