scriptप्रेमिका के साथ मिलकर पति अपनी पत्नी को करता था परेशान, 2 मासूम बच्चियों को रोता छोड़ पत्नी ने किया सुसाइड, 6 साल पहले हुई थी शादी | Illecit Relation: Married Woman Committed Suicide After Harassed By Husband And His Lover | Patrika News
उदयपुर

प्रेमिका के साथ मिलकर पति अपनी पत्नी को करता था परेशान, 2 मासूम बच्चियों को रोता छोड़ पत्नी ने किया सुसाइड, 6 साल पहले हुई थी शादी

Husban’d Illicit Relation: विवाहिता घरेलू झगड़ों से लंबे समय से परेशान थी। 6 वर्ष पूर्व सुमन कुंवर की शादी हुई थी, जिससे 4 और 3 वर्ष की दो पुत्रियां है।

उदयपुरMay 08, 2025 / 11:06 am

Akshita Deora

Udaipur Married Woman Suicide Case: पति के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया।

मामला भींडर के निकटवर्ती गांव डोरकुंआ का है, जहां की रहने वाली सुमन कुंवर ने पति राजेंद्र सिंह के अवैध प्रेम प्रसंग से परेशान होकर 3 मई को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। ग्रामीणों ने मामले को लेकर पुलिस थाने पहुंचकर पति के खिलाफ आक्रोश जताते हुए गिरफ्तार करने की मांग की थी।

संबंधित खबरें

पुलिस ने मृतका सुमन कुंवर के पति राजेन्द्र सिंह और उसकी प्रेमिका मंजू कुंवर को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर ने बताया कि आरोपी राजेंद्र सिंह व उसकी प्रेमिका मंजू को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें

जैसलमेर में सैलानी बन आ रहे पोर्न कलाकार, कार में बैठी नग्न युवती ने 70 साल के बुजुर्ग को फंसाया; फिर किया गंदा काम

बताया कि मामले को लेकर 4 मई को सुमन कुंवर के भाई शैतानसिंह ने भीण्डर थाने में रिपोर्ट दी थी। बताया था कि सुमन को उसका पति राजेन्द्र सिंह और उसकी प्रेमिका मंजू मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। सुमन ने कई बार दोनों को समझाया, लेकिन नहीं माने।
जांच में तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पुष्टि की। सुमन की आत्महत्या के पीछे दोनों जिम्मेदार हैं। इसी आधार पर दोनों को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच जारी है।

6 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दो मासूम को बिलखता छोड़ गई

परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार विवाहिता घरेलू झगड़ों से लंबे समय से परेशान थी। 6 वर्ष पूर्व सुमन कुंवर की शादी हुई थी, जिससे 4 और 3 वर्ष की दो पुत्रियां है।

Hindi News / Udaipur / प्रेमिका के साथ मिलकर पति अपनी पत्नी को करता था परेशान, 2 मासूम बच्चियों को रोता छोड़ पत्नी ने किया सुसाइड, 6 साल पहले हुई थी शादी

ट्रेंडिंग वीडियो