मंगलवार रात से बुधवार शाम पांच बजे तक निवाई में 179 एमएम बरसात यानी कुल 7 इंच तथा पीपलू में 164 एमएम यानी 6 इंच से अधिक बरसात हुई। टोंक में 123, अलीगढ़ में 101 व उनियारा में 91 एमएम बरसात दर्ज की गई। इसके बाद भी बरसात का दौर जारी रहा। निवाई व टोंक के पक्का बंधा पर तेज बहाव में बाइक बह गई। हालांकि, बांध व नदी किनारों पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
कलेक्टर ने किया दौरा
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल शहर के दौरे पर निकली। उनके साथ अधिकारियों का अमला भी साथ चल रहा था। कलेक्टर ने कहा कि पानी निकास में जो भी कमियां सामने आई हैं, उसे सही कराया जाएगा। मानसून पूर्व नगर परिषद की ओर से कराई गई सफाई और टेक्निकल पॉइंट की रिपोर्ट पर लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी। प्राकृतिक बहाव क्षेत्र जहां भी अवरुद्ध है, उसे सही कराएंगे। शाम को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा बीसलपुर बांध और मोती सागर बांध पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया।
निवाई में जलभराव
निवाई शहर व ग्रामीण में जगह-जगह जलभराव कटाव की समस्या उत्पन्न हो गई। शहर की कुछ कॉलोनियों के जलमग्न होने की सूचना पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल बुधवार सुबह निवाई पहुंची। उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह, अधिशाषी अधिकारी मनोहरलाल जाट और विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव से चर्चा कर शहर व ग्रामीण क्षेत्र की बारिश से उत्पन्न जलभराव व कटाव की सम्पूर्ण जानकारी ली।
कुछ कॉलोनियों जलमग्न
कलेक्टर, एसडीएम, ईओ और बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों के साथ बाईपास के समीप स्थित चौधरी कॉलोनी, जगदंबा कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, अस्सी फीट सहित जलभराव के सभी स्थानों का निरीक्षण किया। मंगलवार रात से बुधवार दोपहर दो बजे तक बारिश से शहर की कुछ कॉलोनियों जलमग्न हो गई। ढाणीजुगलपुरा स्थित श्याम विहार कॉलोनी द्वितीय में घरों में पानी भर गया। आलियाबाद से चैनपुरा तक कमर तक पानी भर जाने से ट्रक, लोक परिवहन की बस सहित अन्य वाहन फंस गए।
अस्पताल में घुसा पानी
बस में फंसे यात्रियों को जेसीबी में बैठाकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। शहर के जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में कमर तक पानी भर गया, जिसमें ट्रक के टायर डूब गए। अस्पताल पानी नि:शुल्क दवाई वितरण केन्द्र में घुस गया, जिससे नीचे रखी दवाइयां पानी में डूब गई।
उप तहसील दत्तवास में भारी बारिश से करीब पचास मकानों और डेढ़ सौ दुकानों में पानी घुस गया। इससे लाखों रुपए का सामान खराब हो गया। दत्तवास में तेज बहाव में मोटरसाइकिल पर सवार दो जने पानी में बह गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर बचा लिया।