scriptRajasthan Rain: 30 जिलों में एक साथ बारिश का डबल अलर्ट, 3 घंटे के अंदर मूसलाधार वर्षा की चेतावनी, नदी-नाले उफान पर | Rajasthan Rain Double alert of rain in 30 districts warning of torrential rain within 3 hours rivers and streams in spate | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain: 30 जिलों में एक साथ बारिश का डबल अलर्ट, 3 घंटे के अंदर मूसलाधार वर्षा की चेतावनी, नदी-नाले उफान पर

Rajasthan Rain: राजस्थान के 30 जिलों में एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। 3 घंटे के अंदर इन जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

जयपुरJul 30, 2025 / 04:30 pm

Kamal Mishra

Rajasthan Rain

राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट (फोटो-पत्रिका)

Rajasthan Rain: जयपुर। राजस्थान में भीषण भारी का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश बुधवार को दोपहर जाकर रुकी। शहर की कई सड़कों पर पानी का तेज बहाव है। बड़ी-बड़ी इमारतों के बेसमेंट में पानी भर गया है, पंपिंग सेट लगाकर पानी को बाहर निकाला जा रहा है। वहीं एक बार फिर मौसम विभाग ने 30 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

संबंधित खबरें

मौसम विभाग ने एक साथ 30 जिलों में बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की है। 6 जिलों में ऑरेंज तो 24 जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। IMD ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, दौसा और करौल जिले में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 घंटे के भीतर इन जिलों में भीषण बारिश दर्ज हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

24 जिलों में येलो अलर्ट

इसके अलावा, जयपुर शहर, झुंझनूं, चुरू, सीकर, नागौर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालौर और सिरोही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी 3 घंटे के अंदर भारी बारिश होने की संभावना है। हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रतिघंटा हो सकती है।

सड़कों पर पानी का सैलाब

मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 2-3 दिनों तक राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। नदी-नाले मौजूदा समय में उफान पर हैं। बीते 24 घंटों में कई जिलों में भीषण बारिश हुई है। जयपुर और अलवर में शहर की सड़कें दरिया बन गई हैं। कई जिलों में बारिश की वजह से छुट्टी घोषित की गई है।

1 अगस्त से बारिश में हो सकती है कमी

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 अगस्त से राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश से राहत मिल सकती है। हालांकि, शेखावटी और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।

सवाईमाधोपुर में सबसे अधिक बारिश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई है। कुछ स्थानों पर भारी और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक सवाईमाधोपुर जिले के खंडार में 230 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर जिले में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान टोंक जिले में 23.1 डिग्री सेल्सियल दर्ज हुआ है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain: 30 जिलों में एक साथ बारिश का डबल अलर्ट, 3 घंटे के अंदर मूसलाधार वर्षा की चेतावनी, नदी-नाले उफान पर

ट्रेंडिंग वीडियो