फुल कैपेसिटी पर डेम में भराव
मालूम हो बीसलपुर डेम में पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। डेम में पानी की इस बार बंपर आवक होने से जुलाई माह में ही छह गेट तक खोलकर पानी की निकासी शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही है। इस बार डेम में सर्वाधिक 85 हजार क्यूसेक तक पानी की निकासी प्रतिदिन तक की गई। वहीं अब डेम में पानी की आवक धीमी होते ही निकासी भी घटा दी गई है।
डेम के सिर्फ दो गेट खुले
देर रात बीसलपुर डेम के खुले गेट संख्या 9 और 10 एक- एक मीटर हाइट तक खुले थे और 12 हजार क्यूसेक पानी प्रति सैकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा था। लेकिन पानी की आवक घटते ही अब गेटों की हाइट आधा- आधा मीटर तक कर 3005 क्यूसेक पानी की बनास में छोड़ा रहा है। हालांकि त्रिवेणी संगम में अब भी पानी का बहाव 3.20 मीटर हाइट पर है लेकिन फिर भी डेम में पानी की आवक अब धीमी गति से हो रही है।
बारिश नहीं तो पानी की निकासी पर संकट
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आगामी दिनों में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर जिले में बारिश का दौर सक्रिय नहीं होने पर बीसलपुर डेम में पानी की आवक रूकने की आशंका है। जयपुर, अजमेर और टोंक जिले को डेम से रोजाना जलापूर्ति हो रही है जिससे डेम का जलस्तर रोजाना एक सेंटीमीटर तक कम भी हो रहा है। ऐसे में डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता को मेंटेन रखा जाएगा।बीसलपुर डेम अब तक आठ बार छलका
2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
2025 में अब तक छलक रहा डेम
