scriptBisalpur Dam: बीसलपुर पर जल संकट की मार… मीटर से इंच में आए डेम के गेट, डिस्चार्ज भी घटाया | Bisalpur Da Water crisis hits Bisalpur… Preparations to reduce the dam gate from meter to inch, discharge also reduced | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam: बीसलपुर पर जल संकट की मार… मीटर से इंच में आए डेम के गेट, डिस्चार्ज भी घटाया

जयपुर की जीवनरेखा बीसलपुर डेम इस साल जुलाई माह में जिस रफ्तार से छलका ठीक उसके उलट अब डेम से पानी ​की निकासी दिनों दिन कम होने से खुले गेट की हाइट घटाकर मीटर की बजाय इंच में करने की नौबत आने लगी है।

टोंकAug 04, 2025 / 11:44 am

anand yadav

play icon image
Bisalpur Dam Overflow: जयपुर की जीवनरेखा बीसलपुर डेम इस साल जुलाई माह में जिस रफ्तार से छलका ठीक उसके उलट अब डेम से पानी ​की निकासी दिनों दिन कम होने से खुले गेट की हाइट घटाकर मीटर की बजाय इंच में करने की नौबत आने लगी है। बारिश के थमे दौर का असर डेम पर भी पड़ने लगा है और सोमवार सुबह डेम के खुले दो गेटों की हाइट एक मीटर से घटाकर आधा- आधा मीटर कर पानी की निकासी भी कम कर दी गई है। आगामी दिनों में बारिश का दौर सक्रिय नहीं होने पर डेम से पानी की निकासी बंद करने पर भी जल संसाधन विभाग विचार कर रहा है।

फुल कैपेसिटी पर डेम में भराव

मालूम हो बीसलपुर डेम में पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। डेम में पानी की इस बार बंपर आवक होने से जुलाई माह में ही छह गेट तक खोलकर पानी की निकासी शुरू हुई जो सोमवार सुबह तक जारी रही है। इस बार डेम में सर्वाधिक 85 हजार क्यूसेक तक पानी की निकासी प्रतिदिन तक की गई। वहीं अब डेम में पानी की आवक धीमी होते ही निकासी भी घटा दी गई है।
बीसलपुर में प्रसिद्ध शिव मंदिर, पत्रिका फोटो

डेम के सिर्फ दो गेट खुले

देर रात बीसलपुर डेम के खुले गेट संख्या 9 और 10 एक- एक मीटर हाइट तक खुले थे और 12 हजार क्यूसेक पानी प्रति सैकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा था। लेकिन पानी की आवक घटते ही अब गेटों की हाइट आधा- आधा मीटर तक कर 3005 क्यूसेक पानी की बनास में छोड़ा रहा है। हालांकि त्रिवेणी संगम में अब भी पानी का बहाव 3.20 मीटर हाइट पर है लेकिन फिर भी डेम में पानी की आवक अब धीमी गति से हो रही है।
डेम के खुले दो गेट से जल निकासी, पत्रिका फोटो

बारिश नहीं तो पानी की निकासी पर संकट

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आगामी दिनों में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर जिले में बारिश का दौर सक्रिय नहीं होने पर बीसलपुर डेम में पानी की आवक रूकने की आशंका है। जयपुर, अजमेर और टोंक जिले को डेम से रोजाना जलापूर्ति हो रही है जिससे डेम का जलस्तर रोजाना एक सेंटीमीटर तक कम भी हो रहा है। ऐसे में डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता को मेंटेन रखा जाएगा।

बीसलपुर डेम अब तक आठ बार छलका

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम
2025 में अब तक छलक रहा डेम
18 दिन से छलक रहा डेम, पत्रिका फोटो

सावन सोमवार को डेम पर उमड़े लोग

सावन मास का आज अंतिम सोमवार होने पर डेम के कैचमेंट क्षेत्र में लोगों की भारी भीड़ रही। डेम के पास गोकर्णेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालु जलाभिषेक करने उमड़े। कैचमेंट क्षेत्र में जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण को लेकर इंतजाम किए हैं । वही जल संसाधन विभाग ने भी कैचमेंट क्षेत्र में अतिरिक्त कर्मचारी तैनात कर सुरक्षा बढ़ाई है।

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam: बीसलपुर पर जल संकट की मार… मीटर से इंच में आए डेम के गेट, डिस्चार्ज भी घटाया

ट्रेंडिंग वीडियो