scriptBisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध के 2 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा 12 हजार क्यूसेक पानी, अब तक इतना पानी बनास नदी में बहा | 12 thousand cusecs of water is being released by opening 2 gates of Bisalpur dam | Patrika News
टोंक

Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध के 2 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा 12 हजार क्यूसेक पानी, अब तक इतना पानी बनास नदी में बहा

Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध से बनास नदी में पानी की निकासी 11वें दिन रविवार को भी लगातार जारी है।

टोंकAug 03, 2025 / 10:17 am

Anil Prajapat

Bisalpur-Dam

बीसलपुर बांध से बनास नदी में बहता पानी। फोटो: पत्रिका

टोंक। बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया से पानी की आवक जारी रहने के साथ ही बांध से बनास नदी में पानी की निकासी 11वें दिन रविवार को भी लगातार जारी है। हालांकि, बारिश का दौर धीमा पड़ने से बांध में पानी की कम आवक हुई है। ऐसे में अब 2 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही गेट संख्या 9 और 10 को एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से 12020 क्यूसेक पानी की बनास में निकासी जारी है। वहीं, बीसलपुर बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी का गेज 3.30 मीटर है।
बांध से शुक्रवार शाम तक तीन गेट संख्या 9,10 व 11 को एक-एक मीटर तक खोलकर बनास नदी में कुल 18 हजार 30 क्यूसेक पानी प्रति सैकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा था जो निकासी बिना किसी घटत बढ़त के शनिवार को दिनभर जारी रही।

अब तक इतना पानी बनास नदी में छोड़ा

बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध से अब तक कुल 22.35 टीएमसी पानी की निकासी बनास नदी में की जा चुकी है। जो बीसलपुर बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता 38.70 टीएमसी का आधे से अधिक है वहीं ईसरदा बांध की पूर्ण जलभराव क्षमता 10.77 टीएमसी से दोगुना पानी बनास में बह चुका है।

त्रिवेणी का गेज 3.30 मीटर

बांध के जलभराव में सहायक त्रिवेणी का गेज शनिवार को घटकर 3.30 मीटर रह गया है। रविवार को भी त्रिवेणी का गेज 3.30 मीटर है। बांध क्षेत्र में 36 घंटे के दौरान बारिश शून्य दर्ज की गई है। वहीं, सीजन की अब तक कुल 790 एम एम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

Hindi News / Tonk / Bisalpur Dam Update: बीसलपुर बांध के 2 गेट खोलकर छोड़ा जा रहा 12 हजार क्यूसेक पानी, अब तक इतना पानी बनास नदी में बहा

ट्रेंडिंग वीडियो