फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसे आरजे बालाजी ने डायरेक्ट किया है और इसे ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (ट्विटर) पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, “सूर्या सर के इस खास दिन पर हम ‘करुप्पु’ का शानदार टीजर पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं।”
फैन्स अब फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।
टीजर में क्या है खास?
टीजर की शुरुआत से ही सूर्या के किरदार की झलक देखने को मिलती है। शुरुआत में दिखाया गया है कि एक खास देवता ‘करुप्पु’ की पूजा लाल मिर्च चढ़ाकर की जा रही है। उस दौरान पीछे से एक आवाज सुनाई देती है, “यह कोई शांत देवता नहीं हैं जिनकी पूजा शांति से की जाए। अगर कोई सच्ची श्रद्धा से मिर्च चढ़ाए, तो यह तुरंत न्याय देने वाले उग्र देवता हैं।” इसके बाद टीजर में सूर्या के किरदार ‘सारावनन’ की एंट्री होती है, जिन्हें लोग ‘करुप्पु’ के नाम से भी जानते हैं। फिल्म में वह एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। टीजर में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन देखने को मिलते हैं, जो फिल्म को मसालेदार और मनोरंजक बनाते हैं। सूर्या कई दमदार डायलॉग बोलते नजर आते हैं, जैसे, “ब्लास्ट! भाई, यह हमारा समय है, सबको सबक सिखाना है।”
जानें कब हो सकती है फिल्म रिलीज
फिल्म ‘करुप्पु’ में कई बड़े चेहरे दिखने को मिलेंगे। सूर्या और तृषा की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों साल 2005 की फिल्म ‘आरु’ में साथ काम कर चुके हैं। फैंस इस हिट जोड़ी को फिर से एक साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में सूर्या और तृषा के अलावा कई और जाने-माने कलाकार भी नजर आएंगे। इनमें मलयालम एक्टर इंद्रस, शिवदा, स्वासिका, और तमिल के लोकप्रिय एक्टर योगी बाबू और नटराजन सुब्रमण्यम जैसे कलाकार शामिल हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म दीपावली के मौके पर रिलीज हो सकती है।