scriptअब तक बरती सुस्ती, अब पांच दिन में दिखाएंगे फुर्ती | Patrika News
श्री गंगानगर

अब तक बरती सुस्ती, अब पांच दिन में दिखाएंगे फुर्ती

मनरेगा मिशन के तहत जियो टैगिंग अभियान तेज, 27 तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश
पत्रिका में धीमी गति से काम के खुलासे के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय

श्री गंगानगरJul 23, 2025 / 12:34 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत चल रहे मिशन हरियालो राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम अभियान में जिले में पौधरोपण की जियो टैगिंग का कार्य तेज कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने 27 जुलाई तक यह कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। 13 जुलाई को राजस्थान पत्रिका ने च्च्कागजों में जंगल उगा दिया, नजर आ रही बस पत्तियांज्ज् शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। इसमें जिले में जियो टैगिंग की धीमी प्रगति उजागर की गई थी। खबर के बाद प्रशासन ने गंभीरता से कार्रवाई शुरू की है।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गिरधर ने सभी ब्लॉकों में एक-एक अधिकारी और एक सहायक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई है, ताकि पंचायत समिति स्तर पर जियो टैगिंग और पौधरोपण का कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके। मंगलवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियान की समीक्षा भी की।
    अब तक जिले में 6,19,200 पौधे लगाने का लक्ष्य है, जिनमें से 22 जुलाई तक 3,08,930 पौधों की जियो टैगिंग हो चुकी है। शेष 3,15,135 पौधों की टैगिंग का कार्य 27 जुलाई तक पूरा किया जाना है।

टीमें गठित,पंचायत समिति स्तर पर रात्रि प्रवास के निर्देश

  • सीईओ ने रायसिंहनगर, घड़साना, सादुलशहर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, सूरतगढ़, पदमपुर, करणपुर और श्रीविजयनगर ब्लॉकों में संबंधित विकास अधिकारियों की टीमें गठित कर दी हैं। इन टीमों को 26 जुलाई तक अपने क्षेत्र में रहकर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। 27 जुलाई को सभी ब्लॉकों में पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / अब तक बरती सुस्ती, अब पांच दिन में दिखाएंगे फुर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो