scriptएक और लूट की वारदात: चाकू की नोक पर महिला को लूटे सोने-चांदी के गहने | Patrika News
श्री गंगानगर

एक और लूट की वारदात: चाकू की नोक पर महिला को लूटे सोने-चांदी के गहने

– बींझबायला में 13 दिनो में दूसरी वारदात, पुलिस अफसरों का लगा जमावड़ा

श्री गंगानगरJul 25, 2025 / 12:25 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर.घमूड़वाली थाना क्षेत्र गांव बींझबायला में एक और लूट की वारदात की घटना सामने आई है। इस गांव के वार्ड नम्बर 13 में पृथ्वीराज पुत्र काशीराम के घर पर गुरुवार रात करीब तीन बजे अज्ञात दो युवक आ गए। इन दोनों युवकों ने चाकू की नोक पर पृथ्वीपाल की पत्नी चिडि़या को उठाकर उसके गले से सोने का हार, कानों की बालियां, हाथ में पहनी चूडि़यां और पांव में पहनी चांदी की पायजेब को लूट लिया। इन दोनेां इस महिला को जान से मारने की धमकी देकर भयभीत कर दिया और वहां भाग गए। कुछ देर बाद सहमी इस महिला ने पास में चारपाई पर सो रहे पति पृथ्वीराज को उठाकर पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया। सुबह होने पर अपने परिचितों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचना दी। इधर, सूचना पर पहुंचे घमूड़वाली पुलिस ने इस पीडि़त परिवार से पूरे घटनाक्रम का फीडबैक लिया और उच्चा​धिकारियों को अवगत कराया। वहीं पीडि़त परिवार के मु​खिया पृथ्वीराज की ओर से घमूड़वाली थाने में परिवाद दिया गया है। इस बीच, सीओ करणपुर संजीव चौहान ने बताया कि इस लूटपाट की वारदात की गुत्थी संशय में है। उन्होंने बताया कि पी​डि़त परिवार के अनुसार यह घटना रात करीब तीन बजे हुई जबकि पुलिस के पास सूचना शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे पहुंची। चौहान ने बताया कि पी​डि़त पृथ्वीराज का बड़ालड़का फर्नीचर का काम करता है और वह अपने परिवार से अलग रहता है जबकि छोटा बेटा इस परिवार के साथ है। इन पारिवारिक सदस्यों के बीच प्रोपर्टी के विवाद की बात भी सामने आ रही है लेकिन इसकी पु​ष्टि नहीं हुई है। हालांकि ग्रामीणों से फीडबैक लिया गया है। इस लूटपाट की वारदात में शामिल अपरा​धियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। विदित रहे कि इसी गांव में 12 जुलाई की रात को व्यापारी देवराज गर्ग के घर पर रात करीब 11.45 बजे तीन नकाबपोश एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने दरवाजे पर दस्तक दी। देर रात आशंका से पत्नी ने मना किया, लेकिन गर्ग ने जरुरतमंद के आने की बात कहते हुए दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही एक लुटेरे ने गर्ग की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। शोर मचाने पर दो अन्य नकाबपोश भीतर घुस आए। तीनों लुटेरों ने हथियारों के बल पर परिवार के छह सदस्यों को बंधक बना लिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इस दौरान लुटेरों ने गर्ग के हाथ पर चाकू से हमला कर चोट पहुंचाई। उन्होंने व्यापारी की पत्नी के कानों से सोने की बालियां, पोते के हाथ से चांदी का ब्रेसलेट, गले की चेन और अंगूठियां लूट लीं। साथ ही घर में रखी नकदी और मोबाइल फोन भी ले गए।

संबंधित खबरें

वारदात दर वारदात

20 जुलाई को जवाहरनगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक में आढ़तिए रमेश कुमार के घर पर आधी रात को तीन युवकों ने डकैती करने का प्रयास किया।
22 जुलाई को बालाजी धाम के पास रतन कॉलोनी में दिनदहाड़े दो युवकों ने पिस्तौल व चाकू से डराकर सास-बहू से सोने के जेवर लूट ले गए।
24 जुलाई को पुरानी आबादी वार्ड 12 में 86 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर अज्ञात लूटेरेां ने उसके कानों की बालियां और अलमारी से पांच से सात हजार रुपए की लूट ले गए।

Hindi News / Sri Ganganagar / एक और लूट की वारदात: चाकू की नोक पर महिला को लूटे सोने-चांदी के गहने

ट्रेंडिंग वीडियो