scriptश्रीगंगानगर में पहले ही दिन नई SP को मिली चुनौती, घर में घुसकर वृद्धा की हत्या, जेवर-नकदी चुराई | Old lady murdered in Sri Ganganagar, jewelry and cash stolen | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर में पहले ही दिन नई SP को मिली चुनौती, घर में घुसकर वृद्धा की हत्या, जेवर-नकदी चुराई

श्रीगंगानगर की नई एसपी डॉ. अमृता दुहन ने गुरुवार सुबह कार्यभार ग्रहण किया। दोपहर के बाद क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों से मंत्रणा की, लेकिन शाम होते होते हत्या की वारदात हो गई।

श्री गंगानगरJul 24, 2025 / 09:30 pm

Rakesh Mishra

Murder in Sriganganagar

आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को जांचती पुलिस। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी के वार्ड 12 में सरकारी स्कूल के पास अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर 86 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर दी और सोने के जेवर व नकदी चुरा ले गए। वारदात के समय वृद्धा घर पर अकेली थी। परिजन जब शाम को वापस लौटे तो वारदात का पता हुआ।

संबंधित खबरें

सूचना पर पहुंची पुलिस को बहु सुमन चुघ ने बताया कि करीब पौने चार बजे वह घर लौटी तो घर के गेट बाहर से लगा हुआ था। गेट खोलकर अंदर आए तो आंगन में सास द्रोपती देवी जमीन पर गिरी हुई थी। उनके दोनों कानों की सोने की बालियां नहीं थी।
उसने बताया कि कानों की बालियां छीनने के दौरान छीनाझपटी के दौरान उनका मुंह को दबा दिया और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। घर के अंदर कमरों का अलमारियों से सामान बाहर फेंका हुआ था। अलमारी से करीब ढाई तोला सोने के जेवर और पांच-सात हजार रुपए अज्ञात व्यक्ति लूट ले गए।

एचएचओ बोली, दो फिंगर प्रिंट आए सामने

पुरानी आबादी थाने की एसएचओ ज्योति नायक ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। घटना स्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीमों ने जांच की। एफएसएल टीम ने दो फिंगर प्रिंट लिए है, ये अपराधियों के हो सकते है।
घटना स्थल पर दो व्यक्तियों के होने का अनुमान है। मृतका के गले में पहने ताबीज की डोरी से गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ज्यादा तस्वीर साफ हो सकती है। परिजनों ने मृतका के कानों से सोने की बालियां लूटकर ले जाने की बात कही है, लेकिन कानों पर बालियां छीनने की अभी पुष्टि नहीं हो रही।
यह वीडियो भी देखें

मौके पर पहुंची नई एसपी

जिले की नई एसपी डॉ. अमृता दुहन ने गुरुवार सुबह कार्यभार ग्रहण किया। दोपहर के बाद क्राइम पर कंट्रोल करने के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों से मंत्रणा की, लेकिन शाम होते होते हत्या की वारदात हो गई। एसपी ने घटनास्थल पर जाकर एचएचओ से फीडबैक लिया। एसपी के साथ एएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा भी पहुंचे। एसपी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करेंगे। विधायक जयदीप बिहाणी ने भी परिजनों को ढांढस बंधाया।

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर में पहले ही दिन नई SP को मिली चुनौती, घर में घुसकर वृद्धा की हत्या, जेवर-नकदी चुराई

ट्रेंडिंग वीडियो