scriptश्रीगंगानगर: जिले में यहां बड़े पैमाने पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, पहले कच्चे… फिर पक्के निर्माण होंगे धराशायी | Preparations to run bulldozers on large scale for cleaning canals in Sri Ganganagar district kutcha and pakka structures will be demolished | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रीगंगानगर: जिले में यहां बड़े पैमाने पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, पहले कच्चे… फिर पक्के निर्माण होंगे धराशायी

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में गंगनहर प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए विभाग ने अतिक्रमणों को बड़े पैमाने पर बुलडोजर से ध्वस्त करने का प्लान बनाया है। प्लान के तहत पहले कच्चे फिर पक्के अतिक्रमण गिराए जाएंगे।

श्री गंगानगरJul 25, 2025 / 05:37 pm

Kamal Mishra

bulldozer Action

फाइल फोटो-पत्रिका

श्रीगंगानगर। गंगनहर प्रणाली की नहरों की भूमि पर हुए अतिक्रमण हटाने के लिए जल संसाधन विभाग ने जो योजना बनाई है, उसमें पहले नहरी सीमा में हुए कच्चे अतिक्रमणों को बुलडोजर से हटाया जाएगा। उसके बाद विभाग पक्के अतिक्रमणों को चिन्हित कर अतिक्रमियों को नोटिस देगा और उसके बाद अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

दरअसल, गंगनहर प्रणाली की कई नहरों की भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर कच्चे-पक्के निर्माण कर लिए हैं। इससे नहरों की साफ-सफाई में परेशानी तो होती ही है, अतिक्रमी कूड़ा-करकट व प्रदूषित पानी भी नहरों में डाल देते हैं, जिससे पंजाब से आ रहे प्रदूषित पानी के प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ जाता है। श्रीगंगानगर, पदमपुर व रायसिंहनगर सहित कई जगह यह समस्या है, जिसके समाधान के लिए किसान संगठन कई बार आवाज उठा चुके हैं।

4 अगस्त से गिराए जाएंगे अतिक्रमण

नहरी सीमा में हुए कच्चे-पक्के अतिक्रमणों को हटाने के लिए अभियान 4 से 20 अगस्त तक चलेगा। अभियान शुरू करने से पहले अतिक्रमियों को सूचित किया जाएगा। जो अतिक्रमी नोटिस में दी गई अवधि में अतिक्रमण नहीं हटाएगा उसके अतिक्रमण को पुलिस की मदद से हटा दिया जाएगा।

कार्रवाई के दौरान तैनात रहेगी पुलिस

नहरी भूमि पर हुए अतिक्रमणों को हटाने के लिए कार्य योजना बनाई गई है। संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। पक्के अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमी विरोध करते हैं तो पुलिस की मदद ली जाएगी। -धीरज चावला, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन श्रीगंगानगर वृत्त

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रीगंगानगर: जिले में यहां बड़े पैमाने पर बुलडोजर चलाने की तैयारी, पहले कच्चे… फिर पक्के निर्माण होंगे धराशायी

ट्रेंडिंग वीडियो