scriptBrahmani-Bisalpur link Shortcut: बीसलपुर डेम में पानी लाने की शॉर्टकट योजना, 30 नहीं सिर्फ 18 किमी का रास्ता, जानिए नई योजना | Brahmani-Bisalpur link Shortcut: Shortcut plan to bring water to Bisalpur Dam, now only 18 km route, know what the new plan says | Patrika News
चित्तौड़गढ़

Brahmani-Bisalpur link Shortcut: बीसलपुर डेम में पानी लाने की शॉर्टकट योजना, 30 नहीं सिर्फ 18 किमी का रास्ता, जानिए नई योजना

राजस्थान की महत्वाकांक्षी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के तहत प्रस्तावित ब्राह्मणी नदी पर बनने वाले बैराज और उसके पानी को बीसलपुर बांध तक ले जाने की 11 साल पुरानी योजना में अब एक ऐसा शॉर्टकट सामने आया है, जो न सिर्फ करोड़ों रुपए और समय बचा सकता है, बल्कि बेगूं और आसपास के इलाकों को बाढ़ से भी राहत दिला सकता है।

चित्तौड़गढ़Jul 25, 2025 / 11:41 am

anand yadav

लाल निशान में शॉर्टकट, पत्रिका फोटो
play icon image

लाल निशान में शॉर्टकट, पत्रिका फोटो

संदीप सुराणा

Chittorgarh: राजस्थान की महत्वाकांक्षी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के तहत प्रस्तावित ब्राह्मणी नदी पर बनने वाले बैराज और उसके पानी को बीसलपुर बांध तक ले जाने की 11 साल पुरानी योजना में अब एक ऐसा शॉर्टकट सामने आया है, जो न सिर्फ करोड़ों रुपए और समय बचा सकता है, बल्कि बेगूं और आसपास के इलाकों को बाढ़ से भी राहत दिला सकता है। सरकार की जहां ब्राह्मणी नदी के पानी को 132 किलोमीटर लंबी नहर और टनल के माध्यम से बनास नदी में ले जाने की 693 करोड़ रुपए की योजना प्रस्तावित है, वहीं विशेषज्ञ एक वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दे रहे हैं, जिससे यह दूरी मात्र 30 किलोमीटर रह जाएगी।
इसमें भी केवल 18 किलोमीटर का ही नया मार्ग बनाना होगा। सरकार यदि इसके वैकल्पिक मार्ग का सर्वे करे, तो 132 किलोमीटर की वर्तमान दूरी को महज 30 किलोमीटर में बदला जा सकता है। इससे इस परियोजना में करोड़ों रुपए और बहुमूल्य समय की बचत संभव है।

नदी परिवर्तन का दोहरा लाभ,बचत और बाढ़ से सुरक्षा

ब्राह्मणी नदी के पानी को बेगूं के पास से मेनाली नदी के माध्यम से बीसलपुर ले जाने में सरकार को करोड़ों रुपए की बचत होगी ही, साथ ही बेगूं और आसपास के क्षेत्रों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। ब्राह्मणी नदी वर्षाकाल के दौरान अक्सर उफान पर आ जाती है, जिससे बेगूं नगर के बाजार में पानी भर जाता है और लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता है। बेगूं सहित भैंसरोड़गढ़ तक नदी किनारे बसे सभी गांवों को भी नदी के उफान से समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ब्राह्मणी नदी में उफान आने पर बेगूं बाजार में भरता पानी, पत्रिका फोटो

महज 18 किमी से बीसलपुर डेम पहुंचेगा पानी

बेगूं से निकलने वाली ब्राह्मणी नदी भैंसरोड़गढ़ में चंबल से मिलती है, जबकि बेगूं उपखंड के विश्व प्रसिद्ध मेनाल से निकलने वाली मेनाली नदी भीलवाड़ा जिले के बीगोद के पास त्रिवेणी संगम में बनास नदी में विलीन हो जाती है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बेगूं उपखंड में ब्राह्मणी नदी से मेनाली नदी की दूरी केवल 18 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त, मेनाली नदी का सहायक बस्सी फतेहपुर का नाला ब्राह्मणी नदी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर ही है।
ब्राह्मणी नदी में कई सहायक नदियों और नालों का मिलन होता है, और वर्षा काल के दौरान इन सभी में भरपूर पानी की आवक रहती है। सरकार ने ब्राह्मणी बैराज से 5000 क्यूसेक पानी ले जाने का लक्ष्य रखा है, जिसे बेगूं के पास से ही पूरा कर बीसलपुर पहुंचाया जा सकता है। प्राकृतिक रूप से, बेगूं की समुद्र तल से ऊंचाई मेनाली नदी (सामरिया के निकट निकलने वाली) की ऊंचाई से अधिक है। ऐसे में ब्राह्मणी के पानी को आसानी से थोड़ा मार्ग परिवर्तित कर या चैनल बनाकर मेनाली नदी से जोड़ा जा सकता है।
बीसलपुर में पानी लाने की सरकार की प्रस्तावित योजना, पत्रिका फोटो

एक विकल्प यह भी

भैंसरोड के पास ब्राह्मणी बेराज बनाकर उसका पानी बनास में ले जाने के लिए मात्र 18 किमी की पाइप लाइन डाल कर पानी को बीसलपुर डेम तक पहुंचाया जा सकता है। ऐसा होने पर 50 किमी क्षेत्र में बाढ़ की समस्या खत्म होगी वहीं ब्राह्मणी बैराज में पानी लिफ्ट करने की लागत कम हो सकेगी।

जनप्रतिनिधि व एक्सपर्ट ये बोले

  • ब्राम्हणी नदी के उफान से बाढ़ की समस्या का समाधान मेनाली में चेनल बनाकर पानी ले जाने से हो सकता है। मेनाली की दूरी ब्राम्हणी से केवल 15 किलोमीटर है। ईआरसीपी योजना के बाद मेनाली बांध बनने से नगर और गांव बाढ़ मुक्त हो सकते हैं। श्यामलाल शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता, सिंचाई विभाग
  • क्षेत्र को भी फायदा होगा ब्राह्मणी नदी का पानी बेगूं से सीधे बनास नदी में जोड़ा जाए तो पैसा भी बहुत कम लगेगा और क्षेत्र को भी फायदा होगा। दोबारा सर्वे हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा।
    सुरेश धाकड़, विधायक, बेगूं

Hindi News / Chittorgarh / Brahmani-Bisalpur link Shortcut: बीसलपुर डेम में पानी लाने की शॉर्टकट योजना, 30 नहीं सिर्फ 18 किमी का रास्ता, जानिए नई योजना

ट्रेंडिंग वीडियो