scriptभारतीय क्रिकेटर ने 32 वर्ष की उम्र में लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर किया ऐलान | Indian women Cricketer Veda Krishnamurthy Announces Retirement From International Cricket | Patrika News
क्रिकेट

भारतीय क्रिकेटर ने 32 वर्ष की उम्र में लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Veda Krishnamurthy: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है।

भारतJul 25, 2025 / 05:53 pm

satyabrat tripathi

Veda Krishnamurthy

Veda Krishnamurthy (Photo Credit – IANS)

Veda Krishnamurthy Retirement : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी शुक्रवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए दी। इस भावुक पोस्ट में कर्नाटक की 32 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट सफर में साथ चलने वाले हरेक शख्स को धन्यवाद दिया।

संबंधित खबरें

वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ” बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की। कदुर की शांत गलियों से लेकर गर्व से भारत की जर्सी पहनने तक। इस खेल ने मुझे खुशी, दर्द, मकसद और परिवार सब कुछ दिया। आज मैं खेल को अलविदा कहती हूं, लेकिन क्रिकेट को नहीं। मेरे परिवार, टीम के साथियों, कोचों, दोस्तों और पर्दे के पीछे के हर समर्थक का शुक्रिया। प्रशंसकों, आपका का प्यार, दूर से ही सही, मेरे लिए उससे कहीं ज़्यादा मायने रखता है जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते। उस खेल को कुछ वापस देने के लिए तैयार हूं, जिसने मुझे ज़िंदगी दी। मैंने … हर कदम पर गर्व के साथ खेला। हमेशा टीम के लिए। हमेशा भारत के लिए।”
वेदा कृष्णमूर्ति ने आखिरी बार भारतीय महिला टीम की जर्सी 2020 टी 20 विश्व कप फाइनल में पहनीं थी, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 रन बनाए थे, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से वह टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रही थी। उन्हें बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की अनुबंधित सूची से भी हटा दिया था। वेदा कृष्णमूर्ति आईसीसी विश्व कप 2017 के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं।
वेदा कृष्णमूर्ति ने 2011 से 2020 तक, अपने करियर में भारतीय महिला टीम की तरफ से कुल 124 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें 48 महिला वनडे और 76 महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है। उन्होंने 48 महिला वनडे में 25.90 की औसत से 829 रन बनाए जबकि 76 महिला T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 18.61 की औसत से 875 रन बनाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / भारतीय क्रिकेटर ने 32 वर्ष की उम्र में लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो