scriptघर में हुई 10 लाख की चोरी, आस-पास CCTV भी नहीं, फिर 7 साल के बच्चे ने ऐसे की पुलिस की मदद, पकड़े गए आरोपी | Anupgarh police arrested the accused of theft of 10 lakhs with the help of a child | Patrika News
श्री गंगानगर

घर में हुई 10 लाख की चोरी, आस-पास CCTV भी नहीं, फिर 7 साल के बच्चे ने ऐसे की पुलिस की मदद, पकड़े गए आरोपी

परिवादी की सूचना पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास सीसीटीवी कैमरों की तलाश की, परंतु क्षेत्र में एक भी कैमरा नहीं मिला।

श्री गंगानगरJul 23, 2025 / 09:15 pm

Rakesh Mishra

Theft of 10 lakhs in Anupgarh

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के अनूपगढ़ के गांव 2 पीजीएम में चोरों ने दिन-दहाड़े एक सूने पड़े घर का ताला तोड़कर 10 लाख रुपए की नकबजनी की घटना को अंजाम दे दिया। चोर सोने चांदी के जेवरात तथा नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। प्रकरण के अनुसार कृषि पर्यवेक्षक संदीप बैलान के घर मंगलवार को उस समय वारदात हुई, जब वे ड्यूटी पर थे और उनके माता-पिता घड़साना में दवा लेने गए थे।
शाम को लौटने पर उन्हें घर के मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे मिले, अलमारी और संदूकें भी टूटी पड़ी थीं। घर से एक तोला सोने की चेन, दो सोने की चूड़ियां, तीन अंगूठियां, दो मूर्तियां, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी टॉप्स, तीन जोड़ी चांदी की पाजेब और 21 हजार रुपए नकद चोरी हो गए। पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीसीटीवी नहीं, फिर भी कायम रखी उम्मीद

परिवादी की सूचना पर थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास सीसीटीवी कैमरों की तलाश की, परंतु क्षेत्र में एक भी कैमरा नहीं मिला। इस पर थानाधिकारी ने आधुनिक तकनीक के अभाव में परंपरागत पुलिस कार्यप्रणाली का सहारा लिया।
उन्होंने घर के आसपास के बच्चों और लोगों से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान एक 7 वर्षीय बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसने दोपहर में दो युवकों को घर में घुसते हुए देखा था, जिनमें से एक लंगड़ा कर चल रहा था और उनके पास एक मोटरसाइकिल भी थी।

गोल्डन-24 की रणनीति अपनाई

बच्चे की ओर से बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखबिरों को सतर्क किया और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने गोल्डन ऑवर के महत्व को समझते हुए गोल्डन 24 की रणनीति अपनाई और 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह वीडियो भी देखें

थानाधिकारी ने बताया कि प्रकरण में अभिषेक उर्फ अंकित नायक पुत्र सुरेन्द्र कुमार, निवासी प्रेमनगर वर्तमान में चक 16 ए तथा अनिल उर्फ कालू मेघवाल पुत्र काशीराम, निवासी चक 3 पीजीएम, दोनों के पास से चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। अभिषेक थाना अनूपगढ़ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, मारपीट, झगड़े जैसे कई प्रकरण दर्ज हैं। दोनों से पूछताछ जारी है।

Hindi News / Sri Ganganagar / घर में हुई 10 लाख की चोरी, आस-पास CCTV भी नहीं, फिर 7 साल के बच्चे ने ऐसे की पुलिस की मदद, पकड़े गए आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो