7-8-9 मई के लिए IMD का ‘ट्रिपल अलर्ट’ जारी, 60 की स्पीड से आंधी और तेज बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अति भारी बारिश की हुई भविष्यवाणी
Heavy Rain Prediction: आगामी 2-3 दिन यानी 7-8-9 मई तक कोटा और उदयपुर जिले और आसपास के कई जिलों में तेज मेघगर्जन, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
Today Weather Update: राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी है। अधिकांश जिलों में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के दक्षिणी पूर्वी व पश्चिमी भागों में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश व आंधी का दौर जारी रहने की संभावना है।
आंधी-बारिश की गतिविधियों में 12-13 मई से कमी होने और तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। इधर मंगलवार को परिसंचरण तंत्र राज्य के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 2-3 दिन उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी के साथ बारिश हुई। जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई।
डबोक में डेढ़ इंच बारिश
मंगलवार को डबोक में 39 मिलीमीटर, चित्तौडगढ़ में 40, पाली में 32, माउंट आबू में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार वर्तमान में आंधी-बारिश के प्रभाव से अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से नीचे रहा। दिन के तापमान में 15 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।
इन जिलों में IMD का बड़ा अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हाड़ौती अंचल में मंगलवार को भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। कई स्थानों पर दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे गर्मी से राहत महसूस की गई।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से राज्य के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से आगामी 2-3 दिन यानी 7-8-9 मई तक कोटा और उदयपुर जिले और आसपास के कई जिलों में तेज मेघगर्जन, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के दक्षिणी, पूर्वी व पश्चिमी हिस्सों में अगले 4-5 दिन तक आंधी और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि, 12-13 मई से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी आने और तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
Hindi News / Special / 7-8-9 मई के लिए IMD का ‘ट्रिपल अलर्ट’ जारी, 60 की स्पीड से आंधी और तेज बादलों की गड़गड़ाहट के साथ अति भारी बारिश की हुई भविष्यवाणी