बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान बोर्ड ने 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में यह परीक्षा आयोजित करवाई थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी 14 लाख 29 हजार 822 थे।
इसमें लेवल-1 में कुल परीक्षार्थी 3 लाख 46 हजार 625, लेवल-2 में कुल परीक्षार्थी 9 लाख 68 हजार 501 तथा दोनों लेवल के लिए कुल परीक्षार्थी एक लाख 14 हजार 696 पंजीकृत थे। परिणाम घोषित होते ही अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
एक महीने पहले जारी की थी आंसर-की
बोर्ड ने एक महीने पहले रीट 2024 की आंसर-की जारी की थी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 19 मार्च की रात को ही पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। अभ्यर्थियों को 31 मार्च तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था।