Rajasthan Rain: गरजेंगे बादल, गिर सकती है बिजली, राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश की नई चेतावनी जारी
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, दौसा, करौली जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं एक दो दौर भारी बारिश का भी आ सकता है।
राजस्थान के पूर्वी भागों में मानसून की मेहरबानी आज (6 जुलाई) भी बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी दो घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज के साथ-साथ येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान भारी बारिश और तेज हवा भी चल सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, दौसा, करौली जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं एक दो दौर भारी बारिश का भी आ सकता है। इस दौरान मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहां येलो अलर्ट
वहीं चूरू, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
सीकर में जोरदार बारिश
वहीं सीकर जिला मुख्यालय पर शनिवार को जोरदार बारिश हुई। करीब 25 मिनट में बारिश के साथ प्रशासन के इंतजाम भी पानी के साथ बहते नजर आए। बरसात के बाद शिक्षानगरी के प्रमुख रास्ते व मोहल्ले लबालब हो गए। इससे शहर में लंबा जाम लग गया। इसके चलते दिनभर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर मौसम विभाग ने दो-तीन दिन शेखावाटी अंचल सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
यह वीडियो भी देखें
नौ अप्रेल अप्रेल को सीकर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। दूसरी तरफ बारिश के बाद शहर के हालात बदतर हो गए। सड़कों पर वाहन चालकों को दिन में लाइट जलाकर चलना पड़ा। जमकर हुई बरसात के कारण शहर के बजाज रोड, बस डिपो तिराहा, नवलगढ़ रोड, लुहारू स्टैंड सहित निचले इलाकों में पानी भर गया। तेज बारिश के बाद दो से तीन फिट तक पानी भरने से कई वाहन बीच सड़क पर ही बंद हो गए। घंटों तक पानी की निकासी नहीं होने से राहगीर खासे परेशान हुए। शाम को सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की चहल-पहल रही।
Hindi News / Sikar / Rajasthan Rain: गरजेंगे बादल, गिर सकती है बिजली, राजस्थान के 6 जिलों में भारी बारिश की नई चेतावनी जारी