Sikar Rain: अचानक बदला मौसम, एक घंटे हुई तेज बारिश, घरों में पानी घुसने से नगर पालिका पर फूटा लोगों का गुस्सा
Sikar Rain: सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे में शनिवार की दोपहर को अचानक मौसम बदला और करीब 1 घंटे तक तेज बरसात हुई। जिसके बाद नगरपालिका की पोल खुल गई और हर तरफ पानी भर गया। ऐसे में लोग पानी निकासी को लेकर नाराज दिखे।
सीकर। जिले के अजीतगढ़ कस्बे में शनिवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के चलते कस्बे की कई कॉलोनियों और मोहल्लों में जलभराव हो गया। मकानों, दुकानों और मंदिरों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर पानी भरने के कारण आवागमन बाधित हो गया, जिससे स्थानीय लोग नगर पालिका की लापरवाही से नाराज नजर आए।
तेज बारिश के कारण वार्ड नंबर 4 स्थित कुम्हारों का मोहल्ला, अडेसरी मोहल्ला और मुख्य बाजार से मानगढ़ जाने वाले रास्ते पर स्थित सत्यनारायण मंदिर समेत कई इलाकों में पानी घरों और मंदिरों में घुस गया। शाहपुरा रोड स्थित चौधरी कॉलोनी का संपर्क मार्ग भी पानी भरने के कारण बंद हो गया। नीमकाथाना और शाहपुरा सड़क मार्ग पर भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी रही।
स्थानीय लोगों का आरोप
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दो दिन पहले नगर पालिका द्वारा सत्यनारायण मंदिर और अडेसरी मोहल्ले के रास्ते में ईंटों के टुकड़ों से भरी ट्रॉली डलवाई गई थी, जिससे बारिश का पानी बहने की बजाय घरों और मंदिरों में घुस गया। साथ ही कस्बे के अन्य हिस्सों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से जगह-जगह पानी भर गया, जिससे आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
अधिकारियों ने क्या कहा?
इस संबंध में नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता रतनलाल गुर्जर ने सफाई देते हुए कहा कि जिन घरों में पानी भरा है, वे जमीन से काफी नीचे बने हुए हैं। ऐसे में यह पूरी तरह नगर पालिका की गलती नहीं है। उन्होंने बताया कि बारिश से पहले जिन रास्तों पर कीचड़ था, वहां ताजिए के जुलूस को देखते हुए ईंटों के टुकड़े डलवाए गए थे। साथ ही नगर पालिका की टीम उन घरों से पानी निकालने का कार्य कर रही है, जहां जलभराव हुआ है।
Hindi News / Sikar / Sikar Rain: अचानक बदला मौसम, एक घंटे हुई तेज बारिश, घरों में पानी घुसने से नगर पालिका पर फूटा लोगों का गुस्सा