scriptराजस्थान: सरपंच पर लगा नाबालिग बच्ची से गैंगरेप करने का आरोप, पुलिस को देखकर खेतों की तरफ भागा | Karauli Mawanda Khurd Sarpanch Vinod Jakhar Arrested In Minor Girl Gang Rape And Kidnapping Case | Patrika News
सीकर

राजस्थान: सरपंच पर लगा नाबालिग बच्ची से गैंगरेप करने का आरोप, पुलिस को देखकर खेतों की तरफ भागा

Sarpanch Vinod Jakhar Arrested: बालिका के अपहरण व बलात्कार में मावंडा खुर्द सरपंच विनोद जाखड़ भी शामिल है । लिहाजा पुलिस ने उसके निवास कुशालावाली ढाणी से गिरफ्तार कर लिया।

सीकरJul 04, 2025 / 12:56 pm

Akshita Deora

करोली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सरपंच विनोद जाखड़ (फोटो: पत्रिका)

नाबालिग बालिका का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार के आरोप में करौली जिले के सूरोठ थाना पुलिस ने मावंडा खुर्द सरपंच विनोद जाखड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस को देख आरोपी आरोपी सरपंच खेतों की तरफ भागने लगा तो पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा कर उसे दबोच लिया।
सूरोठ थाना प्रभारी महेश मीणा के अनुसार बालिका के परिजनों ने 13 जून को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने बालिका को 30 जून को मावंडा खुर्द की कुशला गैस एजेंसी गोदाम से लज्जाराम गुर्जर के कब्जे से बरामद किया था। आरोपी लज्जाराम गुर्जर गैस एजेंसी पर कार्य करता था उसे भी गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि बालिका के अपहरण व बलात्कार में मावंडा खुर्द सरपंच विनोद जाखड़ भी शामिल है । लिहाजा पुलिस ने उसके निवास कुशालावाली ढाणी से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश करने पर चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया । पुलिस के अनुसार सरपंच विनोद पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। 2020 में जाखड़ पर एक बालिका का बलात्कार व हत्या का मामला दर्ज हुआ था।

अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर पीड़ितों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

वहीं सीकर में ही युवक का अपहरण कर मारपीट कर जंगल में फैंक कर जाने के मामले में अभी तक अपहरणकर्ता पुलिस पकड़ में नहीं आए हैं। पीड़ित परिवार व मुस्लिम समाज के लोगों में इस बात को लेकर अक्रोश है। मोहल्ला सुल्तान शाह के निवासियों व समाज के लोगों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है।
गौरतलब है कि गत दिनों कोतवाली थाना से महज 150 मीटर दूर से एक युवक का अपहरण कर ले जाने व मारपीट कर किरडोली गांव के जंगल में डालकर चले गए थे। मोहल्ला सुल्तान शाह के निवासी गजन्फर अली ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 26 जून को कोतवाली थाना रोड पर उनके साथी शाकिब का 20-25 लोगों ने अपहरण कर लिया था और उसके साथ मारपीट की थी।
वहीं 25 मई को खुड़ी के पास एक बारात को रोककर हसन का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दोनों घटनाओं के बावजूद लक्ष्मणगढ़ थाना और सीकर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। मोहल्लेवासियों ने चेतावनी दी है कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती।

Hindi News / Sikar / राजस्थान: सरपंच पर लगा नाबालिग बच्ची से गैंगरेप करने का आरोप, पुलिस को देखकर खेतों की तरफ भागा

ट्रेंडिंग वीडियो