Sikar: सीकर में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर बस्ती के लोगों का हमला, पथराव, भागकर बचाई जान
सीओ सिटी आइपीएस प्रशांत किरण ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी व टीमें दल-बल सहित जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। बस्ती के लोगों ने टीम के साथ पहले झगड़ा किया फिर पथराव शुरू कर दिया।
राजस्थान के सीकर में अतिक्रमण हटाने गए वन विभाग के रेंजर और दस्ते पर अतिक्रमियों व बस्ती के लोगों ने लाठियों से हमला बोल दिया। लोगों ने टीम पर पथराव भी किया। हमले में कई वनकर्मियों के चोटें आई हैं। वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए गए। टीम के सदस्यों ने भागकर जान बचाई। हमले की सूचना पर पहुंचे पुलिस दल ने लाठियां भांजकर उपद्रवियों को मौके से खदेड़ा।
सीओ सिटी आइपीएस प्रशांत किरण ने बताया कि बस डिपो के पीछे बंजारा बस्ती के पास वन विभाग के अधिकारी व टीमें दल-बल सहित जेसीबी के साथ विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। मौके पर बस्ती के लोगों ने टीम के साथ पहले झगड़ा किया फिर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत पांच थानों की पुलिस, कोबरा टीमें, पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा।
यह वीडियो भी देखें
10 हिरासत में
पथराव के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई कर करीब 10 जनों को हिरासत में लिया है। वन विभाग के अधिकारियों व दस्ते ने पांच थानों की पुलिस व आरएसी के जवान पहुंचने के बाद भी हल्की कार्रवाई की। सिर्फ वन विभाग की सीमा में जेसीबी से गहरी खाई खोदी और दो लोहे के पोल हटाए। जबकि मौके पर वन विभाग की जमीन पर एक दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। टीम एक भी पक्के निर्माण कार्य पर कार्रवाई नहीं कर सकी।