script‘सांसद जी प्लीज हेलिकॉप्टर भेजिए… मुझे दर्द हो रहा है’, लीला साहू ने रख दी डिमांड | mp news leela sahu asked mp dr rajesh mishra to send helicopter | Patrika News
सीधी

‘सांसद जी प्लीज हेलिकॉप्टर भेजिए… मुझे दर्द हो रहा है’, लीला साहू ने रख दी डिमांड

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लीला साहू ने भाजपा सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने हेलीकॉप्टर भेजने की डिमांड कर दी है।

सीधीJul 22, 2025 / 08:44 pm

Himanshu Singh

leela sahu

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लीला साहू (Leela Sahu) ने हाल ही में अपने गांव की सड़क बनवाने के लिए मोर्चा खोल दिया था। इसी बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रही हैं कि सांसद जी हेलीकॉप्टर भेजिए प्लीज।

9 महीने की प्रेग्नेंट हैं लीला साहू

जिले के रामपुर नैकिन के ग्राम खड्डी खुर्द की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर लीला साहू 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं। उनके गांव की सड़क अभी तक बन नहीं पाई है। उन्होंने सांसद डॉ राजेश मिश्रा से मांग कि है कि आपने वादा किया था कि जरूरत पड़ने पर हेलिकॉप्टर भेजेंगे। अब वो समय आ गया है।

वीडियो में लीला बोलीं- प्लीज हमारे लिए हेलिकॉप्टर भेजिए

लीला साहू ने वीडियो के जरिए कहा कि सांसद जी आप कह रहे थे कि हेलिकॉप्टर भेजेंगे। तो अब प्लीज हमारे लिए हेलिकॉप्टर भेजिए, क्योंकि समस्या आ चुकी है। दर्द मुझे काफी ज्यादा होने लगा है। मुझे जरूरत है, प्लीज भेजिए।

विधायक अजय सिंह राहुल बनवा रहे सड़क

लीला साहू के गांव सड़क अजय सिंह राहुल निजी स्तर पर बनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र की एक सड़क को लेकर काफी चर्चा रही है। लीला साहू और उनके साथियों ने सांसद और मंत्रियों तक गुहार लगाई थी, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो मैंने खुद अपने खर्चे से सड़क निर्माण शुरू कराया है। यह काम विधायक निधि से नहीं, निजी स्तर पर हो रहा है।

जुलाई 2024 से कर रहीं है सड़क की डिमांड

लीला साहू के द्वारा सड़क की मांग जुलाई 2024 से की जा रही है। वह अपने गांव की खड्डी खुर्द के बगैया टोला से गजरी को जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क को लेकर पहला वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी, नितिन गड़करी, सीएम डॉ मोहन यादव समेत कई जनप्रतिनिधियों को टैग करते हुए सड़क की मांग की थी। उनका कहना था कि बारिश के कारण सड़क कीचड़ और गड्ढ़ों से भर जाती हैं। जिसके कारण एंबुलेंस और दूसरे अन्य वाहनों के आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

Hindi News / Sidhi / ‘सांसद जी प्लीज हेलिकॉप्टर भेजिए… मुझे दर्द हो रहा है’, लीला साहू ने रख दी डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो