MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। इधर, बदरवास सीएम राइज स्कूल जनपद के कैंपस में अत्यधिक पानी भर जाने के कारण बच्चों बड़ी मुश्किल से कैंपस के बाहर निकाला गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के अंतर्गत सरकारी, प्राइवेट, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय, आईसीएसई, सीबीएसई स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 12वीं तक 30 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
कोलारस में बाढ़ की स्थिति
कोलारस में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कुटवारा, झंडी, बाहादुरा, इंदार, इम्लवादी, आदि गांवों में लबालब पानी भर गया है। वहीं, बहादुरा में 7 साल पुराने मुक्तिधाम की बाउंड्री वॉल तेज पानी में बह गई। झंडी की हरिजन बस्ती में पानी भर गया है।
अशोकनगर में 29 और 30 जुलाई का अवकाश घोषित
अशोकनगर में भारी बारिश के कारण 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार, जिले में संचालित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसमें नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के स्कूल और मदरसे शामिल हैं। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
सीहोर में भी दो दिन का अवकाश घोषित
जिले में लगातार हो रही बारिश को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर बालागुरु के. के ने 29 और 30 जुलाई को जिले की सभी प्ले स्कूल,आंगनवाड़ी, शासकीय,अशासकीय, सीबीएसई विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है।
Hindi News / Shivpuri / शिवपुरी जिले में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित, आदेश जारी