scriptभारी बारिश के चलते स्कूलों में 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी | mp news Due to heavy rainfall holidays have been declared in schools on 29th and 30th July official order issued | Patrika News
अशोकनगर

भारी बारिश के चलते स्कूलों में 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने 29 और 30 जुलाई का अवकाश घोषित किया है।

अशोकनगरJul 29, 2025 / 01:33 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- अशोकनगर कलेक्टर फेसबुक

MP News: मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए गए हैं।

अशोकनगर में दो दिन की छुट्टी घोषित

अशोकनगर में भारी बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित कर दी गई है। कलेक्टर आदित्य सिंह ने इसके आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार, जिले में संचालित सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसमें नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के स्कूल और मदरसे शामिल हैं। नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू रहेगा।
mp news

भारी बारिश को देखते हुए लिया गया फैसला

जिला प्रशासन की ओर से भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश का फैसला लिया गया है। जिले के सभी स्कूलों में आदेश को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इधर, प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि जरूरी हो तभी घर बाहर निकलें।

Hindi News / Ashoknagar / भारी बारिश के चलते स्कूलों में 29 और 30 जुलाई की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो