scriptडेढ़ दिन की बारिश ने तबाह किए आधा सैकड़ा कच्चे मकान, बाढ़ में घिरे गांव… | mp news Rain destroyed half a hundred houses villages surrounded by floods | Patrika News
शिवपुरी

डेढ़ दिन की बारिश ने तबाह किए आधा सैकड़ा कच्चे मकान, बाढ़ में घिरे गांव…

mp news: बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का रेस्क्यू करने उतरी सेना, कई लोगों को सुरक्षित बचाया…।

शिवपुरीJul 30, 2025 / 06:26 pm

Shailendra Sharma

shivpuri

villages surrounded by floods (source-patrika)

ग्राउंड रिपोर्ट- संजीव जाट, बदरवास
mp news: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में लगातार 36 घंटे से जारी बारिश ने बाढ़ के हालात बना दिए हैं। जिले के बदरवास नगर और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ ने बेहाल कर दिया। सिंध नदी से लगे गांवों में लगातार बारिश के कारण हालत बिगड़े हैं और बीती रात में बदरवास सिंध नदी से लगे ग्रामों में रैंजाघाट, घूरबार, रिजोदी, दौलतपुर, बासखेडा, चितारा, लीलवारा, सड़ आदि गांवों में ग्रामीण बाढ़ में घिर गए। ग्रामीणों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू कर ग्रामीणों को निकाला।
देखें वीडियो-

बारिश..बाढ़ ने किया बेहाल..

सबसे ज्यादा बारिश से हालत बेकाबू ग्राम वासखेड़ा में हालत बिगड़े रात्रि में अचानक सिंध नदी उफान पर होने के कारण पानी से पूरा गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया। ग्राम वासखेडा में हरिजन बस्ती और आदिवासी मोहल्ला में करीब एक सैकड़ा से ज्यादा मकानों में पानी भरने के कारण कच्चे मकान धराशाई हो गए और उनके उपयोग ने आने वाली रोजमर्रा की सामग्री भी खराब हो गई और पानी में बहती हुई दिखी। भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव के द्वारा पूरा ग्रामीण क्षेत्र का मामला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित स्थानीय विधायक व जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जिसके बाद मदद मिलना शुरू हुई।
shivpuri news

पड़ोसियों के घर गुजारी रात

बदरवास जनपद क्षेत्र का ग्राम बासखेड़ा सिंध नदी के पानी से चारों तरफ से घिर गया और फिर जिन ग्रामीणों के कच्चे मकान थे उनके घरों में पानी घुस गया। जिसके कारण लोग आसपास बने पक्के मकानों की छत पर पहुंचे और वहीं पर रात गुजारी। बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गुरुवार में कुछ ग्रामीण रात्रि से फंसे हुए थे उन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Hindi News / Shivpuri / डेढ़ दिन की बारिश ने तबाह किए आधा सैकड़ा कच्चे मकान, बाढ़ में घिरे गांव…

ट्रेंडिंग वीडियो