राजधानी भोपाल में 48 घंटे से लगातार बारिश
भोपाल में पिछले 48 घंटों से लगातार कभी मध्यम तो कभी तेज बारिश हो रही है। संभाग के रायसेन जिले में पौने नौ इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। मंगलवार सुबह दिल्ली, मुंबई से आने वाली उड़ान सवा घंटे देर से भोपाल पहुंचीं। दिल्ली से आई एक उड़ान को इंदौर डाइवर्ट करना पड़ा।बांध लबालब, गेट खोलकर निकासी
खंडवा: ओंकारेश्वर बांध के 14 गेट मंगलवार को खोले गए। नर्मदापुरम: इटारसी के तवा बांध के 9 गेट सात फीट तक खोले गए। बैतूल: सारणी स्थित सतपुड़ा डैम के पांच गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।जर्जर मकान का छज्जा गिरा, भाई-बहन की मौत
href="https://www.patrika.com/gwalior-news" target="_blank" rel="noopener">ग्वालियर. गैंडे वाली सड़क बकरा मंडी के पास जर्जर मकान का छज्जा गिरने से दो की मौत हो गई। घटना शाम मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की है। पड़ोसी संजीव तोमर के अनुसार बारिश से बचने भारत सिंह गुर्जर के मकान के बाहर छज्जे के नीचे छोटे भाई मुन्ना सिंह की 16 वर्षीय बेटी राधा और भारत का 25 वर्षीय बेटा हितेश खड़ा था, तभी भरभराकर छज्जा गिर पड़ा।मुरैना: रात में गिरी स्कूल की दीवार
राजस्थान के कोटा बैराज से चंबल में बीते रोज छोड़े गए 2.90 लाख क्यूसेक पानी से मंगलवार को नदी का जलस्तर बढ़ गया। दोपहर तीन बजे जलस्तर राजघाट पर 136 मीटर पर पहुंच गया। सबलगढ़, अंबाह-पोरसा क्षेत्र के 38 गांवों में लोगों ने रात जागकर काटी। रामपुरकलां कस्बे में शासकीय मिडिल स्कूल की दीवार सोमवार रात ढह गई। बानमोर क्षेत्र में पाना नामक नाले में उफान आने से गांवों में खेतों व घरों में पानी घुस गया।
ये मार्ग बंद
राजगढ़: सुकड़ नदी की पुलिया पर पानी होने से जिले के मवासा से बैरसिया भोपाल मार्ग बंद।लोडिंग वाहन पानी में बहा
शिवपुरी: बदरवास, कोलारस और रन्नौद क्षेत्र के हालात खराब हैं। बदरवास के सांदीपनि स्कूल में तीन फीट पानी भरने से बच्चों को कंधे और गोद में लेकर निकाला गया। कोलारस के किलावनी गांव के पास एक रपटे पर लोडिंग वाहन बह गया। चालक ने कूदकर जान बचाई। कोलारस व बदरवास में कई जगह पर कच्चे मकान गिरे है। बदरवास के मंगरौरा के रपटे पर स्कूल बस फंस गई। 20 बच्चे सवार थे। तुरंत निकाला गया। भिंड जिले में सिंध, क्वारी, चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। 12 गांव पानी से घिर गए हैं। इसी तरह सागर जिले के देवरी में झुनकू नदी पर रामघाट के पास महिला बह गई।गर्भवती महिला बही
सागर. देवरी में रामघाट मंदिर के पास छोटे पुल पर पानी था। इसके बावजूद दशरथ साहू ने बाइक से पत्नी वंदना व बहन कविता के साथ पुल पार करने की कोशिश की। बहे दशरथ और बहन कविता किसी तरह बच गई, लेकिन दशरथ की पत्नी वंदना बह गई। दशरथ ने बताया कि वंदना गर्भवती थी।स्कूल की छत ढही
डिंडौरी. जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर ग्राम सिंगारसत्ती के माध्यमिक शाला के बरामदे की छत का छज्जा गिर गया। हादसा मंगलवार शाम बच्चों की छुट्टी के बाद हुआ। बीआरसी बृजभान सिंह गौतम के अनुसार भवन दो दशक पुराना। यह बिना बीम और कॉलम के तैयार किया गया है।जीतू पटवारी ने एक्स पर वीडियो भी शेयर किया
यहां स्कूलों में छुट्टी
भोपाल, विदिशा, सीहोर, हरदा, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, ग्वालियर, शिवपुरी में भारी बारिश की चेतावनी के बाद आज बुधवार को छुट्टी घोषित कर दी। वहीं श्योपुर में बुधवार 30 जुलाई और गुरुवार 31 जुलाई को भी छुट्टी घोषित की गई है।