सदन में धीमे धीमे मुस्कुराते रहे मंत्री विजय शाह
कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच भी मंत्री विजय शाह शांत बने रहे। वे सदन में धीमे धीमे मुस्कुराते रहे। इधर कांग्रेस विधायक आसंदी के पास पहुंच गए। विजय शाह के इस्तीफे और उन्हें सदन से बाहर करने की मांग करते हुए धरना देकर बैठ गए। भारी हंगामा होने लगा तो कार्यवाही को प्रश्नकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।जब तक इस्तीफा नहीं होगा, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने साफ शब्दों में कहा कि विजय शाह का जब तक इस्तीफा नहीं होगा, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने हमारी बहन, हमारी सेना का अपमान किया है जोकि किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी का अपमान किया, हम उनका इस्तीफा लेकर रहेंगे।इधर सदन स्थगित होने के बाद मंत्री विजय शाह भी बाहर निकल आए।