scriptMP टीचर भरते के लिए कौन कर सकता है आवेदन? 13,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी | Who Can Apply for MP Teacher Vacancy 2025 Recruitment Open for Over 13000 Posts | Patrika News
शिक्षा

MP टीचर भरते के लिए कौन कर सकता है आवेदन? 13,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में प्राइमरी शिक्षक के 13,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। जानें कौन कर सकता है आवेदन, योग्यता, आयु सीमा, और आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी।

भोपालAug 05, 2025 / 08:02 pm

Rahul Yadav

MP Teacher Vacancy 2025

MP Teacher Vacancy 2025 (Image: Gemini)

MP Teacher Vacancy 2025: मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है। MP प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के अंतर्गत 13,000 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन तिथि को बढ़ाकर अब 25 अगस्त 2025 कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों पर हो रही भर्ती?

मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2025 के तहत कुल 13,089 पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इसमें स्कूल शिक्षा विभाग के तहत 10,150 पद और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत 2,939 पद शामिल हैं। यह वैकेंसी उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी शिक्षक के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

MP प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी।

शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं में न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने निम्न में से कोई एक शैक्षणिक योग्यता पूरी की हो।
  • 2 साल का D.El.Ed (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन)
  • 4 साल का B.El.Ed (बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन)
  • या प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा किया हो।
  • साथ ही उम्मीदवारों का एमपी टीईटी (MPTET) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • महत्वपूर्ण बात यह है कि B.Ed धारक इस भर्ती के लिए पात्र नहीं हैं।

जरूरी तारीखें?

  • आवेदन की अंतिम तारीख: 25 अगस्त 2025
  • फॉर्म सुधार की अंतिम तारीख: 26 अगस्त 2025
  • संभावित परीक्षा तारीख: पहले 31 अगस्त थी लेकिन अब नई तारीख जल्द घोषित होगी।

कितनी होनी चाहिए उम्र?

इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 1 जनवरी 2025 को सामान्य वर्ग के लिए 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। महिलाओं और आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए यह 500 रुपये है जबकि ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग (केवल मध्य प्रदेश निवासी) उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये निर्धारित किया गया है।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले esb.mp.gov.in पर जाएं।
  • आधार/MP Online ID से रजिस्ट्रेशन करें।
  • जरूरी डिटेल्स (शैक्षिक योग्यता, TET नंबर आदि) भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
  • एक कॉपी सेव करके रखें।

महत्वपूर्ण सुझाव

  • आवेदन करते समय सभी दस्तावेज सही और अपडेटेड रखें।
  • आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भरें ताकि किसी तकनीकी दिक्कत से बचा जा सके।
  • किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Hindi News / Education News / MP टीचर भरते के लिए कौन कर सकता है आवेदन? 13,000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी

ट्रेंडिंग वीडियो