mp news: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है यहां आगरा-मुंबई हाईवे पर एक बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग जलकर राख हो गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे, जो समय रहते नीचे उतर गए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि एक यात्री मामूली रूप से झुलस गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल मे किया जा रहा है। यात्रियों का सामान पूरा तरह से जल गया है।
घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जब एक बस जो कानपुर से सूरत जा रही थी। वह दोपहर में ग्राम सनकोटा की एक होटल पर रूकी। नाश्ते के लिए लोग भी उसमें से उतर गए। कुछ देर बाद बस में से आग की लपटें उठने लगीं। जिसे देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कोई कुछ कर पाता उसके पहले ही आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस में रखा यात्रियों का सामान भी आगजनी की भेंट चढ़ गया।
राहत की बात ये है कि बस में आग लगने से पहले उसमें सवार सभी यात्री उतर गए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। जो एक यात्री झुलसा है वो बस में सो रहा था और जब यात्रियों ने शोर मचाया तो वो भी उतर गया लेकिन इस दौरान वो मामूली रूप से झुलस गया। बस में आग लगने की सूचना मिलते ही एक के बाद एक तीन दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।