scriptपत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 3 आरोपी गिरफ्तार | Journalist attacked by goons in shajapur admitted to hospital in critical condition | Patrika News
शाजापुर

पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 3 आरोपी गिरफ्तार

Journalist attacked: मीडियाकर्मी मुकेश राठौड़ को आदतन अपराधियों ने बुरी तरह घायल कर दिया। पत्रकार फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

शाजापुरApr 17, 2025 / 11:37 am

Akash Dewani

Journalist attacked by goons in shajapur admitted to hospital in critical condition
Journalist attacked: मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर में मीडियाकर्मी पर जानलेवा हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। सोमवारिया बाजार निवासी मीडियाकर्मी मुकेश राठौर (38) पर आदतन अपराधियों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी अफजल खान, अल्फेज खान और महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी इकबाल खान फरार हो गया।

ये है पूरी घटना

यह वारदात बुधवार को उस वक्त हुई जब मुकेश शादी समारोह से लौटते वक्त ज्योतिनगर क्षेत्र से गुजर रहा था। आरोपी इकबाल खान ने उसे रोककर पूछताछ के बहाने हमला कर दिया। उनसे थप्पड़-घूंसे बरसाए। कुछ ही देर में उसके बेटे अफजल और अल्फेज डंडे लेकर पहुंचे और जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में मुकेश का पैर तोड़ दिया गया। मुख्य आरोपी की पत्नी ने भी थप्पड़-मुक्कों से हमला किया।
मुकेश ने लोगों से मदद की गुहार लगाई तो एक व्यक्ति ने मदद की। जाते-जाते आरोपियों ने पत्रकार की बाइक भी तोड़ दी और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इस बार तो बचा लिया, लेकिन अब कभी फोटो कैंचो जान से मार देंगे। इसके बाद मुकेश को सलमान ने निजी अस्पताल पहुंचाया। लालघाटी थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़े – एमपी के बड़े अफसर पर हाईकोर्ट ने लगाया भारी जुर्माना, ये है वजह

हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर एसपी यशपालसिंह राजपूत ने बताया कि मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों के पुराने केस की फाइले निकाली जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक और नपाध्यक्ष ने की घायल पत्रकार से मुलाकात

घायल पत्रकार से मिलने विधायक अरुण भीमावद, नपाध्यक्ष प्रेम जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष पं. आशीष नागर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे। विधायक ने कहा, कोई आरोपी नहीं बचेगा, सभी पर कठोर कार्रवाई होगी। मीडियाकर्मियों ने मांग रखी कि मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण पर भी कानूनी कार्रवाई हो।

मीडियाकर्मियों में आक्रोश

घटना के विरोध में नगर के मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे औ फिर एसपी यशपालसिंह राजपूत से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी ने आश्वासन दिया कि मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। तीनों गिरफ्तार आरोपी के पुराने केसों की जांच की जा रही है।

Hindi News / Shajapur / पत्रकार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, 3 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो