छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम से संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के लिए छोड़ा गया पानी लगातार वैनगंगा नदी में पहुंच रहा है। इससे पानी का बहाव तेज हो गया है। भीमगढ़ बांध में पानी बढऩे लगा है। नपा की टीम बांध में बोरी बंधान कर अप्रोच केनाल के माध्यम से सुआखेड़ा इंटकवेल तक प्रर्याप्त पानी पहुंचाने की मशक्कत में जुटी हुई है। हालांकि जानकारों का कहना है कि बोरी बंधान पानी पहुंचने से पहले किया जाना चाहिए था। जल संसाधन विभाग के अनुसार माचागोरा डैम से आगामी 15 दिनों तक पानी थोड़ा-थोड़ा करके छोड़ा जाएगा। नहर की क्षमता के अनुसार पानी दिया जा हरा है। कुल 35 एमसीएम पानी छोड़ा जाना है।
शहर में रविवार को सडक़ों पर काफी पानी भी बर्बाद होते हुए दिखा। दरअसल नगर पालिका के सामने मेन लाइन लीकेज हो गई। ऐसे में सडक़ों पर काफी पानी बह गया। इससे नपा टीम ने ठीक किया, लेकिन कुछ देर बार फिर से पाइप लीकेज हो गई। जिससे काफी पानी की बर्बादी हुई।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने शहर में पानी की किल्लत को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिनकी हठधर्मिता और अदूरदर्शिता के कारण ये आवश्यकता पड़ी उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। समय पर शहर के लिए पानी को बचाकर रखना चाहिए था। अब व्यवस्था करने में सरकार की जो राशि खर्च हो रही है उसका जिम्मेदार कौन होगा? सिवनी नगर की जनता को इनते दिन जलसंकट झेलना पड़ा उसकी भरपाई कैसे होगी? जो लोग अपनें काम धंधे छोडकऱ पानी की व्यवस्था में लगे रहे उनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा?