scriptWeather: तेज आंधी के साथ बारिश से सुआखेड़ा में विद्युत व्यवस्था लडखड़़ाई | Weather: Heavy rain and storm disrupted the power system in Suakheda | Patrika News
सिवनी

Weather: तेज आंधी के साथ बारिश से सुआखेड़ा में विद्युत व्यवस्था लडखड़़ाई

देर रात तक नहीं चल पाए पंप, व्यवस्था बनाने में जुटी रही टीम

सिवनीApr 28, 2025 / 10:47 am

ashish mishra

सिवनी. संजय सरोवर भीमगढ़ बांध से शहर को पर्याप्त पानी पहुंचाने की मशक्कत में जुटी नगर पालिका की टीम को रविवार को बड़ी अड़चन का सामना करना पड़ा। सुआखेड़ा इंटकवेल पर दोपहर दो बजे के आसपास विद्युत व्यवस्था लडखड़़ा गई। बिजली गुल होने से पंप बंद हो गए। देर रात तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो पाई थी। ऐसे में इंटकवेल से फिल्टर प्लांट तक पानी नहीं पहुंचाया जा सका। दोपहर तक जो पानी पहुंचा था उसी से ही टंकियों को भरा गया। वहीं बबरिया तालाब से भी पानी की सप्लाई शहर में की गई। संभवत: सोमवार को भी इसी पर निर्भर होना पड़ेगा। ऐसे में कुछ वार्डों में पानी की सप्लाई होने की संभावना नहीं दिख रही है। बताया जाता है कि तेज हवाओं की वजह से कई तार आपस में उलझ गए। जिसे देर रात तक बिजली कंपनी ठीक नहीं कर पाई। उल्लेखनीय है कि सुआखेड़ा इंटकवेल को डायरेक्ट बिजली की सप्लाई की जाती है।
लगातार पहुंच रहा पानी
छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम से संजय सरोवर भीमगढ़ बांध के लिए छोड़ा गया पानी लगातार वैनगंगा नदी में पहुंच रहा है। इससे पानी का बहाव तेज हो गया है। भीमगढ़ बांध में पानी बढऩे लगा है। नपा की टीम बांध में बोरी बंधान कर अप्रोच केनाल के माध्यम से सुआखेड़ा इंटकवेल तक प्रर्याप्त पानी पहुंचाने की मशक्कत में जुटी हुई है। हालांकि जानकारों का कहना है कि बोरी बंधान पानी पहुंचने से पहले किया जाना चाहिए था। जल संसाधन विभाग के अनुसार माचागोरा डैम से आगामी 15 दिनों तक पानी थोड़ा-थोड़ा करके छोड़ा जाएगा। नहर की क्षमता के अनुसार पानी दिया जा हरा है। कुल 35 एमसीएम पानी छोड़ा जाना है।
पाइप लाइन में लीकेज से बहा पानी
शहर में रविवार को सडक़ों पर काफी पानी भी बर्बाद होते हुए दिखा। दरअसल नगर पालिका के सामने मेन लाइन लीकेज हो गई। ऐसे में सडक़ों पर काफी पानी बह गया। इससे नपा टीम ने ठीक किया, लेकिन कुछ देर बार फिर से पाइप लीकेज हो गई। जिससे काफी पानी की बर्बादी हुई।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने शहर में पानी की किल्लत को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिनकी हठधर्मिता और अदूरदर्शिता के कारण ये आवश्यकता पड़ी उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। समय पर शहर के लिए पानी को बचाकर रखना चाहिए था। अब व्यवस्था करने में सरकार की जो राशि खर्च हो रही है उसका जिम्मेदार कौन होगा? सिवनी नगर की जनता को इनते दिन जलसंकट झेलना पड़ा उसकी भरपाई कैसे होगी? जो लोग अपनें काम धंधे छोडकऱ पानी की व्यवस्था में लगे रहे उनके नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

Hindi News / Seoni / Weather: तेज आंधी के साथ बारिश से सुआखेड़ा में विद्युत व्यवस्था लडखड़़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो