scriptमंदिर में घुसकर पुरोहित और पुजारी के बेटे को हथियार के दम पर धमकी, ’24 घंटे में रूपए दे वरना..’ Video | sehore ganesh temple priest and son threatened with weapon by mahesh yadav said Give money in 24 hours | Patrika News
सीहोर

मंदिर में घुसकर पुरोहित और पुजारी के बेटे को हथियार के दम पर धमकी, ’24 घंटे में रूपए दे वरना..’ Video

Sehore Ganesh Temple : प्रसिद्ध गणेश मंदिर में शनिवार को धारदार हथियार लेकर घुसे शख्स ने पुजारी के बेटे और पुरोहित कोजान से मारने की धमकी दे डाली।

सीहोरJul 26, 2025 / 05:02 pm

Faiz

Sehore Ganesh Temple

मंदिर में घुसकर पुरोहित और पुजारी के बेटे को हथियार के दम पर धमकी (Photo Source- Patrika)

Sehore Ganesh Temple : मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में शनिवार को धारदार हथियार लेकर घुसे शख्स ने पुजारी के बेटे और पुरोहित कोजान से मारने की धमकी दे डाली। आरोपी का नाम महेश यादव बताया जा रहा है, जिसने न सिर्फ मंदिर पुजारी के बेटे और मंदिर के पुरोहत के साथ धक्का-मुक्की की बल्कि उन्हें अपमान जनक गालियां भी दीं। आरोपी के हाथ में बेहद घातक और धारदार हथियार था, जिसके दम पर वो मंदिर में घुसकर रंगदारी दिखा रहा था। इस पूरे घटनाक्रम के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं। जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने महेश यादव के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
सीहोर में स्थित मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना देखने को मिली। दोपहरमें एक व्यक्ति मंदिर परिसर में घुस आया और पुजारी जय दुबे के बेटे व मंदिर के सेवक लोकेश सोनी को धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान वो बार बार दोनों पर हमला करने का प्रयास करता रहा, लेकिन जैसे तैसे लोकेश सोनी बचते रहे। पूरा घटनाक्रम मंदिर के सीसीटीवी के साथ साथ मंदिर के सेवादारों ने बना लिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने

वीडियो में साफतौर पर दिखाई दिया कि, मंदिर में आकर बेठा शख्स पुजारी पक्ष से जुड़े लोगों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें हथियार के दम पर धमका रहा है। व्यक्ति यह दावा करता भी दिखा कि उसने मंदिर से जुड़े एक पुराने केस में पुजारी के पक्ष में मोटी रकम खर्च की है, जिसे अब वो वसूल कर रहेगा।’ यहां तक की वीडियो में आरोपी कहता दिख रहा है कि, ’24 घंटे में पैसे नहीं मिले तो बड़ा हमला करूंगा।’

मंदिर की सुरक्षा पर सवाल

आपको बता दें कि, सीहोर में स्थित ये प्राचीन गणेश मंदिर प्रदेश ही नहीं, देशभर में खासा प्रसिद्ध है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन जब ये विवाद हुआ, तब न तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद था, न ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था नजर आई।

FIR दर्ज

फिलहाल, अब इस मामले में गणेश मंदिर के पुजारियों ने महेश यादव के खिलाफ लिखित आवेदन पत्र मंडी थाना पेश किया। आवेदन पत्र के आधार पर महेश के खिलाफ मामला अपराध धारा 296 351(2) बी.एन.एस 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Sehore / मंदिर में घुसकर पुरोहित और पुजारी के बेटे को हथियार के दम पर धमकी, ’24 घंटे में रूपए दे वरना..’ Video

ट्रेंडिंग वीडियो