दरअसल, टीएल बैठक में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस लगातार सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं के निराकरण का परफार्मेंस बेहतर करने के निर्देश दे रहे थे। इसके बाद भी जिले की स्थिति अपनी श्रेणी के निचले पायदान पर आने के बाद अब कलेक्टर ने सख्त रुख अपना लिया है। बैठक में सीएम हेल्पलाइन व्यवस्था में शामिल अधिकारियों से लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर को नोटिस जारी किया गया।
किया गया नोटिस जारी
एमपी के सतना जिले में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में पाया कि जिले में विभिन्न विभागों की 11,261 कुल शिकायतें लंबित हैं। इनमें 37 फीसदी संतुष्टिपूर्ण निराकरण के साथ कुल वेटेज 41 प्रतिशत होने से सतना जिला सी ग्रेड में है। इस पर असंतोष जताते हुए प्रकरणवार निराकरण की समीक्षा प्रारंभ की। ऊर्जा विभाग की समीक्षा में सी ग्रेड में रहने पर छिबौरा और बरहना के जूनियर इंजीनियर , पशुपालन विभाग के वेटनरी सर्जन सोहावल संदीप शुक्ला और आबकारी विभाग रामपुर बाघेलान के विक्रमादित्य पाण्डेय व राकेश अवधिया को नोटिस जारी किया। बैठक में जिपं सीईओ संजना जैन, निगमायुक्त शेर सिंह मीना सहित एसडीएम एवं विभाग प्रमुख मौजूद रहे।
इनके भी वेतन पर चलेगी कैंची
श्रम विभाग की शिकायतों की समीक्षा में जनपद पंचायत उचेहरा के लिपिक आनंद ताम्रकार और जनपद सोहावल के एपीओ अभिषेक त्रिपाठी का एक सप्ताह का वेतन काटने निर्देशित किया। सहायक श्रम आयुक्त और श्रम निरीक्षक अनुराग सिंह को एक हफ्ते का वेतन काटने सहित शो-कॉज जारी करने के निर्देश दिए। बीएमओ नागौद, मझगवां, उचेहरा, जिला चिकित्सालय में एकाउंटेन्ट लखनलाल गुप्ता, नागौद जनपद में आवास मिशन के वीसी, मझगवां व कोटर के कम्प्यूटर ऑपरेटर को एक हफ्ते का वेतन काटने का नोटिस जारी किया। नगर पंचायत नागौद और उचेहरा सीएमओ को भी नोटिस जारी किया।
तहसीलदारों की वेतनवृद्धि रोकने नोटिस
राजस्व विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि नागौद अनुभाग के तीनों तहसीलदारों की एक हफ्ते का वेतन काटा जा चुका है। अभी भी सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित तीनों तहसीलदारों की एक वेतन वृद्धि रोककर वार्षिक चरित्रावली में प्रतिकूल टिप्पणी अंकित की जायेगी। रामपुर बाघेलान तहसीलदार को एक हफ्ते की वेतन काटने की नोटिस जारी करने कहा। बिरसिंहपुर, कोठी, कोटर तहसीलदार को 3 दिवस में सुधार लाने की नोटिस जारी करने सहित रामपुर बघेलान और नागौद के एसडीएम को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मार्कफेड में विभाग के डी श्रेणी में रहने पर जिला प्रबंधक मार्कफेड को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। मझगवां और नागौद के अधिकारियों से कहा कि आप लोगों का तो कोई काम ही नहीं दिखता। बिजली विभाग के अफसरो से कहा कि आपके हाथ में तो जिले की साख है। अगर सुधर जाओ तो जिले की ग्रेडिंग सुधर जाएगी।
पंचायत विभाग में इनका कटेगा वेतन
पंचायत विभाग की समीक्षा में मझगवां, उचेहरा के पीसीओ, पीएम आवास में नागौद के बीसी कृष्ण कुमार मिश्रा, स्वच्छ भारत मिशन में नागौद बीसीएम पूर्णिमा बागरी, मझगवां अशोक परौहा और मनरेगा में एपीओ मझगवां रामजी सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग की शिकायतों में नगर पंचायत कोटर, उचेहरा, बिरसिंहपुर, रामपुर बघेलान और जनपद मझगवां के कम्प्यूटर आपरेटर, सामाजिक न्याय विभाग में रामपुर बाघेलान की समग्र अधिकारी रोशनी कुशवाहा और नागौद की समग्र विस्तार अधिकारी सहित सूचना प्रौद्योगिकी में नागौद जनपद के अजीत और नगर निगम के दीपक, विकास खरे का एक सप्ताह का वेतन काटने का नोटिस दिया।
ईई लोनिवि और डीडीए भी आए लपेटे में
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में ईई बीआर सिंह को शोकॉज, रामपुर बाघेलान व मझगवां के एसडीओ लोनिवि का एक-एक हफ्ते का वेतन काटने नोटिस जारी किया। कृषि विभाग में उप संचालक कृषि को नोटिस तथा एसएडीओ राजललन बागरी का एक हफ्ते का वेतन काटने के निर्देश दिए।
13 तक का मौका दिया
नागरिक आपूर्ति निगम की भुगतान संबंधी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर जिला प्रबंधक नान पंकज बोरसे का एक सप्ताह का वेतन काटने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम अभी सी श्रेणी में है। 13 अगस्त तक ग्रेडिंग में सुधार नहीं हुआ तो जिला प्रबंधक की वेतन काट दी जाएगी।