scriptएमपी में प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए… | mp news Head Constable and Home Guard Caught Red-Handed Taking Bribe of 4500 rupees | Patrika News
सतना

एमपी में प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए…

MP News: मध्यप्रदेश के मैहर जिले में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

सतनाAug 12, 2025 / 05:43 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर को लोकायुक्त या ईओडब्ल्यू रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ती है। ताजा मामला मैहर जिले से सामने आया है। यहां पर प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए हैं।

आवेदक आनंद कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम देवरा पोस्ट मंगरौरा ने बताया कि देहात थाने में दर्ज प्रकरण में धाराएं न बढ़ाने की एवज में आरोपी प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी और नगर सैनिक बृजेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त के द्वारा सत्यापन कराया गया तो प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक पहले ही 5500 रुपए की रिश्वत ले चुके थे।

4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए

मंगलवार को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए नगर सैनिक को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

Hindi News / Satna / एमपी में प्रधान आरक्षक और नगर सैनिक 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए…

ट्रेंडिंग वीडियो