घटना बीती रात की बताई जा रही है जब एक युवक संदिग्ध अवस्था में गांव में घूम रहा था। जैसे ही ग्रामीणों ने उसे देखा, पूरे गांव में शोर मच गया कि चोर पकड़ा गया है। बिना किसी पुष्टि के, लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और पास के बिजली के खंभे से बांध दिया। भीड़ ने कथित रूप से उसकी जमकर पिटाई भी की।
पुलिस की समय पर पहुंच से टली बड़ी अनहोनी
घटना की सूचना ग्रामीणों ने खुद डायल-112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि पकड़े गए युवक के खिलाफ किसी ठोस चोरी का सबूत नहीं मिला है। हालांकि, उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए शांति भंग की धाराओं में चालान कर कार्रवाई की गई है।
चोरी की घटनाओं से डरे ग्रामीण
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से गांवों और शहरों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी डर के चलते लोग सतर्क हैं, लेकिन यह सतर्कता अब भीड़तंत्र का रूप लेने लगी है। कई बार निर्दोष लोगों को भी शक के आधार पर पकड़कर पीटा जा रहा है, जो एक खतरनाक प्रवृत्ति बनती जा रही है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे कानून को अपने हाथ में न लें, किसी पर शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। भीड़ द्वारा पीटने की घटनाएं न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि यह किसी निर्दोष की जान भी ले सकती हैं।