चौकी प्रभारी की तहरीर पर दर्ज हुई रिपोर्ट
सत्यव्रत पुलिस चौकी के प्रभारी आशीष तोमर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि जफर अली ने अपने बेटे हैदर, भाई ताहिर हुसैन एडवोकेट, सरफराज और करीब 50-60 अज्ञात लोगों के साथ यह जुलूस निकाला। पुलिस का कहना है कि यह जुलूस बिना अनुमति आयोजित किया गया और इसमें धारा 163 के प्रावधानों का खुला उल्लंघन हुआ।
पुराने बवाल का मामला और गिरफ्तारी
गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में जफर अली पर बवाल की साजिश रचने और गंभीर अपराध में झूठे बयान देने के आरोप लगे थे। इसी मामले में उन्हें 23 मार्च को गिरफ्तार कर मुरादाबाद जेल भेजा गया था।
रिहाई के बाद आतिशबाजी और नारेबाजी
एक अगस्त को उनकी रिहाई के बाद उन्होंने मुरादाबाद से संभल तक काफिले के साथ यात्रा की। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी और नारेबाजी हुई, जिसे पुलिस ने कानून-व्यवस्था के लिए खतरा मानते हुए मामला दर्ज किया है।
प्रशासन का सख्त रुख
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले में लागू नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।