scriptकिसान के खाते में आए 10 लाख करोड़ से ज्यादा, 37 अंक की रकम देख उड़ गई नींद | More than 10 lakh crores came into the farmer's account, the bank froze the account | Patrika News
सिद्धार्थनगर

किसान के खाते में आए 10 लाख करोड़ से ज्यादा, 37 अंक की रकम देख उड़ गई नींद

यूपी के सिद्धार्थनगर के एक युवक के बैंक खाते में 10 लाख करोड़ से ज़्यादा की रकम आ गई, जिसके बाद बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया। जानें इस हैरान कर देने वाली घटना की पूरी कहानी।

सिद्धार्थनगरAug 07, 2025 / 08:43 am

Aman Pandey

Siddharthnagar bank account news, Indian farmer 10 lakh crore, 37 digit bank balance, Kotak Mahindra account freeze, unexpected bank balance India, huge amount in bank account, farmer receives billions in account, technical error bank, banking scam India, money laundering alert, viral bank balance news, Indian farmer viral news, Kotak Mahindra balance error, crore in bank account, farmer becomes billionaire, shocking bank news India, bank account glitch, India rural banking news, Siddharthnagar viral news

यूपी के सिद्धार्थनगर में एक किसान के बैंक खाते में 10 लाख करोड़ से ज़्यादा की रकम आई है। बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया है।PC: “X”

सिद्धार्थनगर के एक किसान की जिंदगी में अचानक एक बड़ा ट्विस्ट आ गया। उसके खाते में 10 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए आ गए। मंगलवार को जब उसने अपना बैंक बैलेंस चेक किया, तो हैरान रह गया। उसके खाते में 37 अंकों की एक अविश्वसनीय संख्या दिखाई दी। यह रकम इतनी बड़ी थी कि वो उसे गिन भी नहीं पा रहा था। उसने तुरंत अपने कोटक महिंद्रा बैंक के मोबाइल ऐप का स्क्रीनशॉट लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद बैंक ने उसका खाता फ्रीज कर दिया।

संबंधित खबरें

जानें पूरा मामला

किसान का नाम विनय है। वह पहले सोनीपत में काम करता था। वहीं अपना अकाउंट खुलवाया था। अब वह गांव में खेती करता है। खाते में पैसे 3 दिन पहले आए थे। विनय पांडेय मथुरानगर तेतरी गांव का है। उसके खाते में अभी भी 10 लाख करोड़ (10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,09,82,024) से ज़्यादा बैलेंस दिख रहा था। विनय पांडेय ने यह खाता कोटक महिंद्रा बैंक में खुलवाया था। उसके खाते में यह रकम 3 अगस्त को आई थी, लेकिन उसे इसका पता 5 अगस्त को चला, जब वो किसी को पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश कर रहा था।

3 दिन तक किसी ने नहीं लिया संज्ञान

विनय ने बताया कि सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतने बड़े अमाउंट के बावजूद बैंक की ओर से कोई सुरक्षा अलर्ट, कॉल या नोटिस नहीं मिला। खास बात ये है कि न तो बैंक ने 3 दिन तक संपर्क किया और न ही किसी जांच एजेंसी ने संज्ञान लिया।

बैंक ने फ्रीज किया खाता

बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया है। अब उस खाते से न पैसा निकलेगा और न ही जमा होगा। यह अभी भी रहस्य है कि यह रकम किसकी है। यह क्यों आई, यह गलती से आई या कुछ और मामला है। विनय पांडेय ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे खाते में इतनी बड़ी रकम आ सकती है।

Hindi News / Sidharthnagar / किसान के खाते में आए 10 लाख करोड़ से ज्यादा, 37 अंक की रकम देख उड़ गई नींद

ट्रेंडिंग वीडियो