दवाओं वाले कक्ष में दीवारों पर आई नमी
दवा वितरण केन्द्र में दीवारों पर नमी आ रही है, जिससे दवाएं खराब होने का डर बना है। दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। कई दवाएं ऐसी हैं, जो नमी में जल्दी खराब हो जाती हैं।
शेड का पानी भर रहा भवन के ऊपर
कुछ दिन पूर्व अस्पताल में एक शेड बनाया गया है और इसकीपानी निकासी दोनों तरफ अस्पताल के भवन पर है। शेड बनने के बाद इस वर्ष भवन में पानी टपकने की समस्या ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि पूरा पानी छत पर जमा हो रहा है। शेड बनाते समय पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
भवन बनाते समय ही जिम्मेदार अधिकारियों ने यहां ध्यान नहीं दिया और छोटे-छोटे वार्ड बनाए गए हैं, जिससे गर्मियों में मरीजों को परेशानी होती है। साथ ही पलंग भी ज्यादा नहीं डल पाते हैं। कुछ वर्ष पूर्व तत्कालीन कलेक्टर ने भी निरीक्षण के दौरान कहा था कि यह भवन अस्पताल जैसा है ही नहीं है, इससे अच्छा अस्पताल का पुराना भवन है।
अस्पताल का निरीक्षण एनएचएम की इंजीनियर ने किया है और इंजीनियर की रिपोर्ट पर ही बजट स्वीकृत होगा। बजट मिलने के बाद मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
डॉ. संजीव अग्रवाल, बीएमओ