संस्थापक लालाराम मेठवानी ने बताया कि श्रावण मास सावन का महीना भी कहा जाता है। भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र महीना है। यह माह 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान, भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं और सोमवार का व्रत रखते हैं, जिसे श्रावण सोमवार या सावन सोमवार व्रत कहा जाता है। विजय लालवानी के विशेष लोक संगीत-भजन और भक्ति गीतों के कार्यक्रम होगा। यह चालिहा पर्व सिंधी समाज 40 दिनों तक मनाते है। महिला मंडल में अध्यक्ष दिया राजपूत, भारती मोहनानी, ममता तलरेजा, काजल रोहरा, वर्षा हासानी, रैना गोकलानी. कनक लोटवानी, मोनिका मेठवानी, वीनू आहूजा, सोनू जैसवानी, अध्यक्ष सुरेश मोहनानी आदि का रहता है।
उपवास करेंगे भक्त
राजेश मनमानी ने बताया कि इस दौरान उपवासी सात्विक जीवन व्यतीत करते हैं। भूमि पर शयन एवं नाखून बाल नहीं कटवाए जाते हैं। बिना तेल का भोजन ग्रहण किया जाता है। समाज निरंतर जल देवता वरुणावतार इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी की पूजा आराधना में लीन रहेगा।